मध्य प्रदेश में चिकित्सा अधिकारी बनने का बेहतरीन मौका है। दरअसल हाल ही में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) ने चिकित्सा अधिकारी के 895 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिए अधिसूचना जारी की है। आपको बता दें कि इन भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर है।
आवेदन आयोग की वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। चिकित्सा अधिकारी की 895 वैकेंसी में 151 सीटें जनरल कैटेगरी और ओबीसी, 82 EWS, 90 एससी और 421 सीटें एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए रिजर्व किया गया है।
योग्यता
चिकित्सा अधिकारी पद के लिए उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए उम्र सीमा 21 से 40 साल है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएंगी।
/sootr/media/media_files/71TEfus8RTHSEJXJScij.jpeg)
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क मध्य प्रदेश के जनरल और दूसरे राज्यों के सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए है। जबकि, मध्य प्रदेश के एससी/एसटी और ओबीसी ( नॉन क्रीमीलेयर ) कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए है। साथ में सभी उम्मीदवारों को 40 रुपए पोर्टल फीस भी देनी होगी।
कैसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
- साइन इन करें और लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करें।
- आवेदन फॉर्म लिंक देखें।
- सही विवरण के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- आवश्यक दस्तावेज HD क्वालिटी में अपलोड करें।
- अब, आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन फॉर्म जमा करें।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें