/sootr/media/media_files/FytyQS369Df4JRR81kFq.jpg)
भारतीय सेना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 57वें कोर्स ( अप्रैल 2025 ) बैच के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 76 पद भरे जाने वाले है।
इसके लिए अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिलाएं joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 09 अगस्त है।
कैसे होगा सिलेक्शन
इन पदों के लिए चयन आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग तथा उसके बाद साक्षात्कार ( Interview ) के आधार पर किया जाएगा। केवल चयनित पात्र अभ्यर्थियों को ही चयन केंद्रों, इलाहाबाद ( उत्तर प्रदेश ), भोपाल ( मध्य प्रदेश ), बैंगलोर ( कर्नाटक ) और जालंधर ( पंजाब ) में एसएसबी परीक्षा से गुजरना होगा।
महत्वपूर्ण डेट
भारतीय सेना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कार्यक्रम सहित सभी महत्वपूर्ण अपडेट के साथ विस्तृत अधिसूचना पीडीएफ अपलोड कर दी है।
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत | 11 जुलाई, 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 09 अगस्त, 2024 |
कितने पदों पर भर्ती
- एनसीसी पुरुष 70
- एनसीसी महिला 06
पात्रता और आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आयु सीमा 1 जनवरी 2025 को 19 से 25 वर्ष ( 02 जनवरी 2000 से पहले जन्म न हो और 01 जनवरी 2006 के बाद नहीं दोनों तिथियां सम्मिलित )
योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या समकक्ष, सभी वर्षों के अंकों को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम 50% अंकों के साथ अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्रों को भी आवेदन करने की अनुमति है। बशर्ते कि उन्होंने तीन/चार वर्षीय डिग्री कोर्स के पहले दो/तीन वर्षों में न्यूनतम 50% कुल अंक प्राप्त किए हों।
कैसे करें आवेदन
- चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर भारतीय सेना भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: आवश्यक विवरण प्रदान करें।
चरण 4: आवेदन पत्र जमा करें।
चरण 5: आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
चरण 6: कृपया भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट अपने पास रख लें।
Notification
Apply link
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक