NEET UG Result 2024 : नीट यूजी रिजल्ट जारी, सबसे ज्यादा राजस्थान से निकले टॉपर्स

एनटीए ने नीट यूजी रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है। नीट यूजी रिजल्ट डेट 14 जून, 2024 को बताई गई थी। इस हिसाब से करीब 10 दिन पहले ही नीट यूजी रिजल्ट को एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर लाइव कर दिया गया है।

Advertisment
author-image
Aparajita Priyadarshini
New Update
RERE
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मेडिकल एस्पिरेंट्स के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NEET 2024 Result) ने  4 जून को नीट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। नीट यूजी में 67 उम्मीदवार रैंक 1 पाने में सफल रहे हैं। एनटीए ने नीट यूजी रिजल्ट 2024 की सूचना एक्स पर दी है। इस साल करीब 24 लाख बच्चों ने नीट यूजी यानी मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दी है। 

67 उम्मीदवारों के 99.997 परसेंटाइल

दरअसल, मंगलवार को एनटीए द्वारा जारी नीट यूजी रिजल्ट में 67 उम्मीदवारों ने टॉप रैंक हासिल की है। एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 67 उम्मीदवारों ने समान 99.997129 परसेंटाइल स्कोर किया है, इसलिए उन्होंने अखिल भारतीय रैंक एक साझा की। एजेंसी ने कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में शीर्ष रैंक पाने वालों में 14 लड़कियां भी शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें...

लोकसभा चुनाव के रण में पूर्व सीएम भूपेश बघेल-दिग्विजय सिंह का बंटाधार, जानिए बाकी 17 पूर्व मुख्यमंत्रियों का क्या रहा हाल

सबसे ज्यादा राजस्थान से निकले टॉपर्स

  • टॉप रैंक हासिल करने वाले ज्यादा उम्मीदवारों राजस्थान से हैं। टॉप रैंक हासिल करने वाले 67 उम्मीदवारों में से सबसे अधिक 11 राजस्थान से हैं, उसके बाद तमिलनाडु से आठ और महाराष्ट्र से सात हैं।
  • टाई-ब्रेकिंग फॉर्मूले से बनी मेरिट लिस्ट
    मेरिट सूची टाई-ब्रेकिंग फॉर्मूले का उपयोग करके तैयार की जाएगी, जिसमें जीव विज्ञान में उच्च अंक या प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों को वरीयता दी जाएगी, उसके बाद केमिस्ट्री और फिजिक्स को वरीयता दी जाएगी। अधिकारी ने कहा, इसके बाद, परीक्षा में सभी विषयों में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवारों या बायोलॉजी, उसके बाद केमिस्ट्री और फिजिक्स को वरीयता दी जाएगी।

NEET UG Result 2024  MEDICAL ENTRANCE EXAM

ऐसे चेक करें नीट का स्कोरकार्ड

स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: अब होम पेज पर उपलब्ध NEET 2023 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें https://neet.nta.nic.in/

स्टेप 3: अब यहां लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
स्टेप 5: स्कोरकार्ड जांचें और पेज डाउनलोड करें, इस पर अपनी फोटो और बार कोड चेक कर लें।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

नीट यूजी रिजल्ट NEET UG Result 2024 MEDICAL ENTRANCE EXAM नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NEET 2024 Result)