/sootr/media/media_files/aVCBljR5uTFm4uLzgQWI.jpg)
मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन के तहत ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) में 108 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवारों को अपना आवेदन ऑफलाइन जमा करना होगा। इस भर्ती का नोटिस 4 से 10 मई के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया था। आवेदन की आखिरी तारीख 9 जून तय की गई है।
वैकेंसी डिटेल्स
जॉइंट डायरेक्टर : 9 पद
डिप्टी डायरेक्टर : 6 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर : 46 पद
सीनियर एविएशन सिक्योरिटी ऑफिसर : 47 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- ग्रेजुएशन की डिग्री
आयु सीमा
जॉइंट डायरेक्टर/रीजनल डायरेक्टर : 56 साल
डिप्टी डायरेक्टर : 56 साल
असिस्टेंट डायरेक्टर : 52 साल
सीनियर सिविल एविएशन सिक्योरिटी ऑफिसर : 56 साल
ये भी पढ़ें...
HPCL में 247 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी ढाई लाख से ज्यादा
सिलेक्शन प्रोसेस :इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
सैलरी
जॉइंट डायरेक्टर/रीजनल डायरेक्टर : लेवल - 12
डिप्टी डायरेक्टर : लेवल - 11
असिस्टेंट डायरेक्टर : लेवल - 10
सीनियर सिविल एविएशन सिक्योरिटी ऑफिसर : लेवल - 7
फीस
जॉइंट डायरेक्टर/रीजनल डायरेक्टर : 500 रुपए
डिप्टी डायरेक्टर : 400 रुपए
असिस्टेंट डायरेक्टर : 300 रुपए
सीनियर सिविल एविएशन सिक्योरिटी ऑफिसर : 300 रुपए
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
आधार कार्ड
वोटर आईडी
निवास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक पासबुक
शिक्षा संबधित प्रमाण पत्र
सिग्नेचर
आयु प्रमाण पत्र
आवेदन भेजने का पता
डिप्टी डायरेक्टर (Pers)
ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी,रूम नंबर SA 05
सेकंड फ्लोर, ए ब्लॉक उड़ान भवन
सफदरजंग एयरपोर्ट, नई दिल्ली - 110003