नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन ने निकाली इंडस्ट्रियल ट्रेनी की भर्ती, जानें कितना मिलेगा स्टाइपेंड

नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन ने इंडस्ट्रियल ट्रेनी के पदों पर वैकेंसी निकाली है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट nlcindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
Neyveli Lignite Corporation has announced recruitment for 239 posts of Industrial Trainee
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Neyveli Lignite Corporation Recruitment

NEW DELHI. नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड ने इंडस्ट्रियल ट्रेनी के पदों पर भर्ती ( Neyveli Lignite Corporation Industrial Trainee Recruitment ) निकाली है। इसके लिए 20 मार्च से आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nlcindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है।

वैकेंसी और स्टाइपेंड

  • औद्योगिक प्रशिक्षु/SME और तकनीकी (O&M) की 100 वैकेंसी हैं। इसके लिए ट्रेनिंग की अवधि 3 साल होगी। ट्रेनिंग अवधि के दौरान उम्मीदवार को पहले साल 18 हजार, दूसरे साल 20 हजार और तीसरे साल 22 हजार का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
  • औद्योगिक प्रशिक्षु (खान एवं खान सहायता सेवाएं) के 139 पदों पर भर्ती होगी। ट्रेनिंग की अवधि 3 साल होगी। ट्रेनिंग अवधि के दौरान उम्मीदवार को पहले साल 14 हजार, दूसरे साल 16 हजार और तीसरे साल 18 हजार का स्टाइपेंड मिलेगा।

एज लिमिट

  • जनरल/EWS - 37 साल
  • OBC (NCL) - 40 साल
  • SC/ST - 42 साल

क्वालिफिकेशन

  • औद्योगिक प्रशिक्षु/SME और तकनीकी (O&M)
  • आवेदक के पास इंजीनियरिंग कोर्स में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
  • डिप्लोमा लेटरल उम्मीदवारों को 12वीं पास होने के साथ कोर्स की 2 साल की अवधि पूरी की होनी चाहिए।

खान और खान सहायता सेवाएं आवेदक

  • 10वीं पास
  • मान्यता प्राप्त संस्थानों से किसी भी इंजीनियरिंग ट्रेड में ITI (NTC) किया होना चाहिए। या 10वीं पास के साथ किसी भी इंजीनियरिंग स्ट्रीम में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) होना चाहिए।

कैसे होगा सिलेक्शन ?

  • लिखित परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल

ये खबर भी पढ़िए..

DSSSB का 1499 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें लास्ट डेट

कैसे करें अप्लाई ?

  • NLC की ऑफिशियल वेबसाइट nlcindia.in पर जाइए।
  • होमपेज पर करियर सेक्शन में क्लिक करिए।
  • NLC औद्योगिक प्रशिक्षु पदों के लिए आवेदन लिंक मिलेगा।
  • अपने नाम, DOB के जरिए आवेदन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करिए।
  • सेल्फ वेरिफाइड डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट पोर्टल पर अपलोड करिए।
  • मांगी गई जानकारी दर्ज करके फॉर्म सबमिट करिए।
  • आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट लेकर रखिए।

नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन भर्ती | नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन इंडस्ट्रियल ट्रेनी भर्ती

Neyveli Lignite Corporation Neyveli Lignite Corporation Recruitment Neyveli Lignite Corporation Industrial Trainee Recruitment नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन भर्ती नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन इंडस्ट्रियल ट्रेनी भर्ती