/sootr/media/media_files/2025/04/03/pU6N7yxLUMQLyntqW9qY.jpg)
NHM Recruitment 2025 : राजस्थान (Rajasthan) में नेशनल हेल्थ मिशन (National Health Mission, NHM) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती अभियान 2 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुका है और योग्य उम्मीदवार 1 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
पदों की जानकारी
- कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (Community Health Officer - CHO): 2,634 पद
- नर्स (Nurse): 1,941 पद
- ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर (Block Program Officer): 53 पद
- डेटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator): 177 पद
- प्रोग्राम असिस्टेंट (Program Assistant): 146 पद
- अकाउंट्स असिस्टेंट (Accounts Assistant): 272 पद
- फार्मा असिस्टेंट (Pharma Assistant): 499 पद
- सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर (Sector Health Supervisor): 565 पद
- सोशल वर्कर (Social Worker): 72 पद
- हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर (Hospital Administrator): 44 पद
- मेडिकल लैब टेक्नीशियन (Medical Lab Technician): 414 पद
- कंपाउंड (आयुर्वेद) [Compound - Ayurveda]: 261 पद
- पब्लिक हेल्थ केयर नर्स (Public Health Care Nurse): 102 पद
- रिहैबिलिटेशन वर्कर (Rehabilitation Worker): 633 पद
आवेदन के लिए योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता अलग-अलग पदों के अनुसार निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को 10वीं (10th), 12वीं (12th) पास, ग्रेजुएट (Graduate), बीकॉम (B.Com), बीएससी (B.Sc), बीटेक (B.Tech), डिप्लोमा (Diploma), बीएएमएस (BAMS), सीए (CA), जेएनएम डिग्री (JNM Degree) होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें...BHU Recruitment 2025 : बनारस यूनिवर्सिटी में कई पदों पर भर्ती
आयु सीमा
18 साल से 40 साल
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (Computer-Based Test) या ऑफलाइन परीक्षा (Offline Examination), दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) और फाइनल मेरिट लिस्ट (Final Merit List) के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 2 से 13 जून (June) के बीच होगा।
ये भी पढ़ें...BSSC Recruitment 2025 : कर्मचारी चयन आयोग में नौकरी का चांस, आवेदन हुए शुरु
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 13,150 रुपये से लेकर 22,150 रुपये तक का वेतन (Salary) मिलेगा। हालांकि, वेतन का निर्धारण उम्मीदवार के पद (Post) के अनुसार होगा।
आवेदन शुल्क
जनरल (General), ओबीसी (OBC) और ईडब्ल्यूएस (EWS) उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क (Application Fee) के रूप में 450 रुपए (Rs. 450) का भुगतान करना होगा। अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को 250 रुपए (Rs. 250) शुल्क का भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ें...AIIMS Recruitment 2025 : एम्स में प्रोफेसर बनने का शानदार मौका, आज ही करें आवेदन
आवेदन कैसे करें
- उम्मीदवारों को आवेदन के लिए राजस्थान के आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (Online Application Form) भरना होगा।
- आवेदन की प्रक्रिया 2 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है और 1 मई 2025 तक चली जाएगी।
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन फॉर्म भरने से पहले पूरी अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- यह सुनिश्चित करेगा कि वे सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं और आवेदन प्रक्रिया में कोई गलती नहीं होगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक