/sootr/media/media_files/HFL21InXez7CkjDjvEje.jpg)
परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत आने वाले उद्यम न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ( NPCIL ) द्वारा नरौरा परमाणु विद्युत केंद्र ( NAPS ) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
कंपनी द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार नर्स-ए, कटेगरी-1 स्टाइपेंड्री ट्रेनी / साइंटिफिक असिस्टेंट ( ST/SA ), कटेगरी-2 स्टाइपेंड्री ट्रेनी ( ST/TN ) और एक्स-रे तकनीशियन-सी के कुल 74 पदों के लिए भर्ती निकाली है।
कब से करें आवेदन
NPCIL द्वारा NAPS के लिए विज्ञापित सभी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 16 जुलाई से शुरू हो चुकी है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
अप्लीकेशन पेज पर जाने के बाद उम्मीदवारों को पहले नवीन पंजीकरण लिंक के माध्यम से पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा।
इसके बाद पंजीकृत लॉग-इन आइडी व पासवर्ड से लॉग-इन करके उम्मीदवार सम्बन्धित पद के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट करना होगा।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि NPCIL ने इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 5 अगस्त निर्धारित किया है। इसी अवधि तक उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 150 रुपए का भुगतान भी करना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यमों से भरना होगा।
योग्यता
NPCIL भर्ती के लिए आवेदन से पहले उम्मीदवारों को विभिन्न पदों के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों की जांच अधिसूचना में कर लेनी चाहिए। ये पदों के अनुसार अलग-अलग है।
For More Details Read Notification
Apply Link
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें