Sarkari Naukri : पंजाब में हॉर्टिकल्चर ऑफिसर की भर्ती, 14 नवम्बर तक ग्रेजुएट्स करें अप्लाई

पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) ने हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर (HDO) के 101 पदों पर भर्ती निकाली है। Agriculture या Horticulture में पढ़े उम्मीदवारों के लिए यह सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है।

author-image
Manya Jain
New Update
PPSC HDO Recruitment 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अगर आप खेती-बाड़ी और बागवानी के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) ने HDO यानी हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के 101 पदों पर शानदार भर्ती निकाली है।

इसमें अच्छी सैलरी और सरकारी नौकरी (govt jobs 2025) का सुनहरा मौका है। Agriculture या Horticulture की पढ़ाई कर चुके युवाओं के लिए ये जॉब बिल्कुल सही है।

आवेदन प्रक्रिया भी पूरी तरह ऑनलाइन है और योग्य उम्मीदवार (Latest Sarkari Naukri) आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। जल्दी करें, मौका हाथ से न निकल जाए।

PPSC HDO में 101 पदों पर भर्ती

भर्ती आर्गेनाइजेशन पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC)
पद का नाम
HDO (हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर)
कुल पद
101
आवेदन की शुरूआत17 अक्टूबर 2025
आवेदन की आखिरी तारीख
14 नवम्बर 2025
सैलरी₹44,900/-
आधिकारिक वेबसाइट
https://ppsc.gov.in

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

18 से 37 साल (आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार)

उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.Sc एग्रीकल्चर (कम से कम 50% अंकों के साथ) जिसमें हॉर्टिकल्चर विषय शामिल हो / B.Sc हॉर्टिकल्चर / या M.Sc हॉर्टिकल्चर की डिग्री होना अनिवार्य है।

उम्मीदवार ने पंजाबी भाषा में मैट्रिक पास की हो।

रजिस्ट्रेशन फीस

सामान्य/obc/ews
1500 रुपए
SC / ST / PWD750 रुपए
अन्य उम्मीदवारों के लिए
500 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस

 लिखित परीक्षा (120 प्रश्न – 480 अंक)

इंटरव्यू (60 अंक)

डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन 

एप्लीकेशन प्रोसेस

  • उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं।

  • आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरें।

  • आवेदन में दर्ज सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें (नाम, पिता का नाम, DOB, कैटेगरी, योग्यता आदि)।

  • फॉर्म सबमिट करने के बाद कोई सुधार संभव नहीं होगा।

  • फॉर्म की हार्ड/सॉफ्ट कॉपी और आवश्यक डाक्यूमेंट्स सुरक्षित रखें।

जरूरी लिंक्स

नोटिफिकेशन पीडीएफ
  Click here
ऑनलाइन फॉर्म
 Click here
 ऑफिसियल वेबसाइट  
https://ppsc.gov.in

ये भी पढ़ें...

MP Ordnance Factory में सरकारी नौकरी पाएं, जानें क्वालिफिकेशन और आवेदन प्रोसेस

अब एमपी पुलिस में ट्रांसजेंडर भी हो सकेंगे शामिल, MP Police Bharti 2025 में जुड़ा नया ऑप्शन

एमपी में सरकारी नौकरी की है तलाश, तो MP ESIC Vacancy 2025 में करें आवेदन, जानें सैलरी

MP में सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, MP Group 2 Subgroup 3 Vacancy में आवेदन शुरू, ये रही लिंक

JOBS 2025 govt jobs 2025 sarkari naukri Latest Sarkari Naukri सरकारी नौकरी
Advertisment