/sootr/media/media_files/2024/12/24/U7MTrsGcIOoZj8cs0Kv2.jpg)
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप रेलवे में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार 23 जनवरी 2025 से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन का लिंक RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
रेलवे में एक हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, इस डेट से करें आवेदन
भर्ती की डिटेल्स
लेवल-1 के तहत ग्रुप डी पदों के लिए कुल 32 हजार 438 वैकेंसी घोषित की गई हैं। चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), फिजिकल टेस्ट और मेडिकल/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल हैं।
अग्निवीर वायु भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
वैकेंसी डिटेल्स
कुल पद : 32 हजार 438
प्वाइंटमैन-B: 5 हजार 58 पद
असिस्टेंट (ट्रैक मशीन): 799 पद
असिस्टेंट (ब्रिज): 301 पद
ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV (इंजीनियरिंग): 13 हजार 187 पद
असिस्टेंट (P-Way): 257 पद
असिस्टेंट (C&W): 2 हजार 587 पद
असिस्टेंट (TRD इलेक्ट्रिकल): 1 हजार 381 पद
असिस्टेंट (S&T): 2 हजार 012 पद
असिस्टेंट लोको शेड (डीजल): 420 पद
असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल): 950 पद
असिस्टेंट ऑपरेशन (इलेक्ट्रिकल): 744 पद
असिस्टेंट TL & AC: 1 हजार 041 पद
असिस्टेंट TL & AC (वर्कशॉप): 624 पद
असिस्टेंट वर्कशॉप (मैकेनिकल): 3 हजार 77 पद
नौकरी : SBI ने 13 हजार से अधिक पदों पर निकाली बंपर भर्ती, आवेदन शुरू
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
क्वालिफिकेशन
उम्मीदवार के पास कम से कम कक्षा 10वीं की मार्कशीट होनी चाहिए।
साथ ही, NCVT से नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
न्यूनतम आयु (minimum age): 18 वर्ष
अधिकतम आयु (maximum age): 26 वर्ष (1 जुलाई 2025 तक)।
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में नियम के मुताबिक छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा:
कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT): लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवार अगले चरण के लिए चुने जाएंगे।
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET): शारीरिक क्षमता का परीक्षण।
मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन।
SSC CHSL 2024 : 3900 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन मोड: सिर्फ ऑनलाइन।
RRB की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in/#/auth/landing पर जाकर आवेदन पत्र भरें।
आवेदन से पहले सभी दस्तावेज तैयार रखें।
आवेदन शुल्क
श्रेणी | शुल्क | रिफंड राशि |
जनरल, OBC, EWS | ₹500 | ₹400 |
SC, ST, PH, महिलाएं | ₹250 | ₹250 |
भुगतान का तरीका
शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के इस्तेमाल से किया जा सकता है।
लिखित परीक्षा के बाद शुल्क का रिफंड किया जाएगा।
नोट-उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एग्जाम से जुड़ी सभी जानकारी और अपडेट के लिए RRB की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक