RRC : एनआर अप्रेंरटिस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 4 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

उत्तर रेलवे ने एनआर अप्रेंरटिस के पदों पर भर्ती के लिए रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जिन भी उम्मीदवारों ने रेलवे आरआरसी एनआर अप्रेंरटिस परीक्षा दी थी वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
RRC NR Apprentices Result
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उत्तर रेलवे के रेलवे भर्ती सेल ने एनआर अप्रेंरटिस के पदों पर भर्ती के लिए रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जिन भी उम्मीदवारों ने रेलवे आरआरसी एनआर अप्रेंरटिस परीक्षा ( RRC NR Apprenticeship Exam )  दी थी वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.rrcnr.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आरआरसी एनआर अप्रेंरटिस के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हुई और 16 सितंबर 2024 तक चली थी। 

कितने पदों पर होगी भर्ती 

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 4096 पदों को भरना है, जिसमें क्लस्टर लखनऊ के लिए 1397 पद, अंबाला के लिए 914 पद, मुरादाबाद के लिए 16 पद, दिल्ली के लिए 1137 पद और फिरोजपुर के लिए 632 पद शामिल है।

ऐसे होगा चयन

अप्रेंटिस के चयन के अनुसार, आरआरसी एनआर मेरिट लिस्ट मैट्रिकुलेशन/एसएससी/10वीं ( न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ ) और आईटीआई परीक्षा दोनों में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर तैयार की जाएगी, जिसमें दोनों को समान महत्व दिया जाएगा। यदि दो उम्मीदवारों के अंक समान हैं, तो अधिक आयु वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी। यदि जन्म तारीख भी समान है तो मैट्रिकुलेशन परीक्षा पहले पास करने वाले उम्मीदवार पर पहले विचार किया जाएगा। 

कैसे करें रिजल्ट डाउनलोड

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rrcnr.org पर जाएं।
  • हेम पेज पर "Result" सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद "RRC NR Apprentice Result 2024" के लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंट आउट ले लें।

thesootr links

 द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Govt Jobs 2024 jobs 2024 रेलवे भर्ती सेल Railway NR Apprentices Result 2024 आरआरसी एनआर अपरेंटिसशिप परीक्षा RRC NR Apprenticeship Exam सरकारी नौकरी 2024 उत्तर रेलवे ( Northern Railway ) में नौकरी उत्तर रेलवे