रेलवे ने नहीं निकाली SI-कॉन्स्टेबल की भर्ती, हर जगह चल रहा नोटिस फर्जी

RRB ने SI-कॉन्स्टेबल के 4660 पदों पर भर्ती का कोई नोटिस जारी नहीं किया है। हर जगह चल रहा नोटिस फर्जी है। PIB फैक्ट चेक में ये बात सामने आई है। रेलवे ने 4660 पदों पर कोई भर्ती नहीं निकाली है।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
RRB Railway RPF SI Constable Recruitment 2024 Fake
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RRB Railway RPF SI Constable Recruitment 2024 Fake

BHOPAL. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ( RRB ) ने SI-कॉन्स्टेबल के 4660 पदों पर कोई भर्ती नहीं निकाली है। RRB ने भर्ती का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। हर जगह वायरल नोटिस फर्जी है। PIB फैक्ट चेक में ये खुलासा हुआ है। कल से कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर RRB रिक्रूटमेंट की चर्चा है, लेकिन PIB के फैक्ट चेक में ये नोटिस फर्जी साबित हुआ। सच ये है कि रेलवे ने ऐसी कोई भर्ती नहीं निकाली है।

PIB ने बताई सच्चाई

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने ट्वीट किया कि रेलवे मिनिस्ट्री के नाम पर एक फेक नोटिस सर्कुलेट हो रहा है जिसमें रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में सब इंस्पेक्टर और कॉन्सटेबल पद पर भर्ती की बात कही जा रही है। ये नोटिस सोशल माडिया पर सर्कुलेट किया जा रहा है। उन्होंने आगे लिखा कि रेलवे मिनिस्ट्री की तरफ से ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है। कभी भी अपनी पर्सनल और फाइनेंशियल इन्फॉर्मेशन साझा न करें।

ये खबर भी पढ़िए..

SSC ने 2049 पोस्ट के लिए निकाली वैकेंसी, 10th-12th पास के लिए भी मौका

बहकावे में नहीं आने की अपील

रेलवे की नौकरी का युवाओं में बहुत क्रेज होता है। शरारती तत्व इसका फायदा उठाते हैं। अक्सर कैंडिडेट्स बहकावे में आ जाते हैं। रेलवे की इसी वैकेंसी में 453 सब इंस्पेक्टर और 4208 कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती की बात कही गई थी। ऐसी किसी भी जानकारी पर भरोसा करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर क्रॉस चेक कर लेना चाहिए।

railway job railway recruitment fake government job railway 4600 vacancy fake New Government Job RRB SI-Constable Recruitment fake