/sootr/media/media_files/I1D6JndlR8Uq1PHxGidk.jpg)
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में सहायक निदेशक के 9 पदों पर, सार्वजनिक निर्माण विभाग में सहायक परीक्षण अधिकारी के 4 पदों तथा भू-जल विभाग में कनिष्ठ रसायनज्ञ ( junior chemist ) के 1 पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए हैं। इन रिक्त पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया व अन्य डिटेल्स rpsc.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
कब से शुरू होंगे आवेदन
सहायक निदेशक के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 जून से 18 जुलाई को रात 12 बजे तक होगे। इसी के साथ कनिष्ठ रसायनज्ञ के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जून से 23 जुलाई को रात 12 बजे तक और सहायक परीक्षण अधिकारी के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जून से 26 जुलाई को रात 12 बजे तक किए जा सकेंगे। इनके लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
RPSC ने बढ़ाए प्रोग्रामर के पद
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्रोग्रामर ( सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ) के पद बढ़ाए हैं। इसलिए आरपीएससी प्रोग्रामर वैकेंसी के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन मंगवाए गए हैं।
अब अभ्यर्थी प्रोग्रामर के कुल 352 पदों के लिए 15 जून से 4 जुलाई 2024 को रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि आयोग ने 25 जनवरी 2024 को प्रोग्रामर के 216 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। नया नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी शुद्धि-पत्र संख्या 02/2024-25 में उपलब्ध है।
आवेदन शुल्क
आरपीएससी प्रोग्रामर भर्ती 2024 में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए है। अनुसूचित जात, अनुसूचित जनजाति, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एमबीसी, दिव्यांगजन जैसे आरक्षित वर्गों के लिए 400 रुपए रखा गया है।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। सभी आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम के हिसाब से अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक