/sootr/media/media_files/iJrRI71WvJZtydVurNkv.jpg)
मेडिकल फील्ड में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है। इसके लिए स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ( RUHS ) में भर्ती निकली हैं। बता दें कि ये भर्ती 1200 से ज्यादा पदों पर की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारीक वेबसाइट ruhsraj.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
योग्यता
आरयूएचएस मेडिकल ऑफिसर (RUHS Medical Officer ) के पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास एम.बी.बी.एस ( MBBS ) की डिग्री होनी चाहिए। इसी के साथ ही उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में लिखि हिन्दी का व्यवहारिक ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना भी जरूरी है।
सैलरी
पे लेवल 14 के मुताबिक एक वर्ष तक परिवीक्षा काल ( Probation Period ) में उम्मीदवारों को 39,300/- प्रतिमाह वेतन में मेडिकल भत्ते के रूप में 17,400/-प्रति माह जोड़कर कुल 56700/-रुपए सैलरी दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को 5000 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। वहीं राज्य के एससी, एसटी वर्ग के लिए यह शुल्क 2500 रुपए निर्धारित किया गया है।
कैसे करें अप्लाई
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद लॉगइन कर के सभी जानकारी विस्तार से दर्ज करनी होगी। डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें। फिर फॉर्म का फाइनल प्रिंटआउट भविष्य के लिए निकाल लें।