भारतीय रिजर्व बैंक ने निकाली ऑफिसर्स ग्रेड बी के पदों पर भर्ती, जानें कितनी होगी सैलरी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( RBI ) में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास शानदार अवसर है। हाल ही में आरबीआई ने ऑफिसर ग्रेड बी के विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) में गवर्नमेंट जॉब का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल आरबीआई ने ऑफिसर्स ग्रेड बी ( RBI Officers Grade B ) वैकेंसी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है।
आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू होगी। इसके बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट www.rbi.org.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2024 शाम 6 बजे तक है।
किन पदों पर कितनी भर्ती
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की इस वैकेंसी के तहत ऑफिसर ग्रेड बी जनरल, ऑफिसर ग्रेड बी डीईपीआर और ऑफिसर ग्रेड बी डीएसआईएम के रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
पद का नाम
वैकेंसी
ऑफिसर ग्रेड बी (सामान्य)
66
ऑफिसर ग्रेड बी (DEPR)
21
ऑफिसर ग्रेड बी (DSIM)
07
योग्यता
ऑफिसर ग्रेड बी की इस नौकरी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
इसी के साथ ग्रेड बी डीईपीआर और डीएसआईएम के पद पर फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों के पास फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में मास्टर की डिग्री/PGDM/MBA की होनी चाहिए। DSIM के लिए स्टैटिस्टिक/मैथ्स की डिग्री सभी सेमेस्टर में न्यूनतम 55% अंकों के साथ होनी चाहिए।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होना चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों के लिए छूट का प्रावधान भी किया गया है।
आवेदन शुल्क
आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 850 रुपए, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीएच अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
कैसे होगा चयन
नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।