मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी में 119 पदों पर भर्ती, जानें सैलरी

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी में 119 पदों पर भर्ती निकली है। कैंडिडेट्स mppgcl.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
Recruitment for 119 posts in Madhya Pradesh Power Generating Company
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MPPGCL Recruitment

BHOPAL. MPPGCL ( मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ) ने 119 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट, स्टाफ नर्स, ड्रग को-ऑर्डिनेटर समेत अन्य पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार MPPGCL की ऑफिशियल वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है।

क्वालिफिकेशन

  • जूनियर इंजीनियर के लिए कैंडिडेट्स के पास डिप्लोमा/BE/B.Tech की डिग्री होनी चाहिए।
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित विषय में AMIE की डिग्री।

एज लिमिट

18 से 40 साल

कैसे होगा सिलेक्शन ?

  • रिटन एग्जाम
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

आवेदन फीस

  • अनारक्षित/अन्य राज्य के कैंडिडेट्स - 1200 रुपए
  • MP रहवासी, SC, ST, OBC, EWS - 600 रुपए

कितनी मिलेगी सैलरी ?

अलग-अलग पदों के अनुसार 32800 से लेकर 103600 रुपए हर महीने सैलरी मिलेगी।

ये खबर भी पढ़िए..

RPF में 452 सब इंस्पेक्टर और 4208 कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती, जल्दी करें अप्लाई

कैसे करें अप्लाई ?

  • ऑफिशियल वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाइए।
  • होमपेज पर करियर बटन पर क्लिक करिए।
  • भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करिए।
  • नए पेज पर पहले To Register पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करिए।
  • लॉगिन के जरिए अन्य डिटेल्स भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करिए।
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रखिए।

Madhya Pradesh Power Generating Company Limited | Government Job | New Government Job | मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड भर्ती | सरकारी नौकरी | नई सरकारी नौकरी

नई सरकारी नौकरी सरकारी नौकरी government job मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड भर्ती Madhya Pradesh Power Generating Company Limited MPPGCL Recruitment New Government Job MPPGCL