इस राज्य में SI और कॉन्स्टेबल के 12 हजार 472 पदों पर निकली भर्ती

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। इस राज्य में SI और कॉन्स्टेबल के 12 हजार पदों पर भर्ती निकाली है। हम आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
Recruitment for 12 thousand posts of SI and constable in Gujarat
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Gujarat Police SI, Constable Recruitment 2024

GANDHINAGAR. पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए गुजरात पुलिस ने 12 हजार पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती अभियान में वर्ग-3 के बिन हथियारी पुलिस सब इंस्पेक्टर, बिन हथियारी पुलिस कॉन्स्टेबल, हथियारी पुलिस कॉन्स्टेबल समेत कई पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार ojas.gujarat.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

4 अप्रैल से कर सकेंगे अप्लाई

पुलिस भर्ती के आवेदन 4 अप्रैल 2024 से शुरू होंगे और 30 अप्रैल तक चलेंगे। वर्ग-3 के बिन हथियारी पुलिस सब इंस्पेक्टर, बिन हथियार पुलिस कॉन्स्टेबल, हथियारी पुलिस कॉन्स्टेबल, जेल सिपाही, हथियारी पुलिस कॉन्स्टेबल (SRPF) के पदों पर भर्ती होगी। 8963 पुरुष और 3509 महिला कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी।

  • बिन हथियारी पुलिस सब इंस्पेक्टर - 316 पुरुष और 156 महिला
  • बिन हथियारी पुलिस कॉन्स्टेबल - 4422 पुरुष और 2178 महिला
  • हथियारी पुलिस कॉन्स्टेबल - 2212 पुरुष और 1090 महिला
  • जेल सिपाही - 1013 पुरुष और 85 महिला
  • हथियारी पुलिस कॉन्स्टेबल (SRPF) - 1000 पुरुष

क्वालीफिकेशन

  • कॉन्स्टेबल पद के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी/10+2 या इसके समकक्ष स्नातक होना चाहिए।
    सब इंस्पेक्टर पद के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

एज लिमिट

  • बिन हथियारी पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए 21 से 35 साल  
  • बिन हथियारी पुलिस कॉन्स्टेबल, हथियारी पुलिस कॉन्स्टेबल, जेल सिपाही, हथियारी पुलिस कॉन्स्टेबल (SRPF) पद के लिए 18 से 33 साल
  • SC/ST, SEBC, SEBC और EWS के उम्मीदवारों को एज लिमिट में 5 साल की छूट मिलेगी

ये खबर भी पढ़िए..

कोल इंडिया ने निकाली मेडिकल एग्जीक्यूटिव की वैकेंसी, डेढ़ लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी

भारतीय पशुपालन निगम में 1125 पदों पर भर्ती, 10th-12th पास करें अप्लाई

कैसे होगा सिलेक्शन ?

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  • लिखित परीक्षा
  • मेडिकल परीक्षण
Gujarat Police SI-Constable Recruitment 2024 Gujarat Police Recruitment Gujarat Police SI Recruitment Gujarat Police Constable Recruitment गुजरात पुलिस भर्ती गुजरात सब इंस्पेक्टर-कॉन्स्टेबल भर्ती