8वीं पास के लिए हाईकोर्ट में वैकेंसी, 70 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। इस राज्य के हाईकोर्ट ने 2 हजार 329 पदों पर भर्ती निकाली है। कैंडिडेट्स mhc.tn.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
Recruitment for 2329 posts in Madras High Court
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Madras High Court Recruitment

CHENNAI. मद्रास हाईकोर्ट ने 2329 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत रीडर, गार्डनर, ड्राइवर, ऑफिस असिस्टेंट, एग्जामिनर समेत कई पद भरे जाएंगे। कैंडिडेट्स mhc.tn.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 27 मई है।

वैकेंसी की जानकारी

  • ऑफिस अटेंडेंट - 638 पोस्ट
  • प्रोसेस सर्वर - 242 पोस्ट
  • सफाई कर्मचारी - 202 पोस्ट
  • वॉचमैन - 459 पोस्ट
  • वॉचमैन-मसलची - 85 पोस्ट
  • मसलची - 402 पोस्ट
  • वॉटरमैन - 2 पोस्ट
  • स्वीपर - 1 पोस्ट
  • रीडर - 11 पोस्ट
  • एग्जामिनर - 60 पोस्ट
  • सीनियर बैलिफ - 100 पोस्ट
  • प्रोसेस राइटर - 1 पोस्ट
  • जीरॉक्स ऑपरेटर - 53 पोस्ट
  • ड्राइवर - 27 पोस्ट
  • कॉपिस्ट अटेन्डर - 16 पोस्ट
  • गार्डनर - 12 पोस्ट

क्वालिफिकेशन

  • 8वीं पास/SSLC पब्लिक एग्जाम पास कैंडिडेट्स
  • ड्राइवर पद पर आवेदन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी
  • मसलची, सफाई कर्मचारी, वॉचमैन पदों के लिए उम्मीदवारों को तमिल लिखना और बोलना आना जरूरी

एज लिमिट

पदों के मुताबिक 32 से 37 साल

आवेदन फीस

  • सभी कैंडिडेट्स - 500 रुपए
  • आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवार - कोई फीस नहीं

कैसे होगा सिलेक्शन ?

  • सामान्य लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट
  • वाइवा-वॉइस

परीक्षा पैटर्न

  • रिटन एग्जाम 2 हिस्सों में होगा। भाग-A और भाग-B
  • भाग-A में सामान्य तमिल (तमिल पात्रता परीक्षा) के विषय और भाग-B में सामान्य ज्ञान के प्रश्न शामिल हैं।
  • लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे।
  • भाग-A में प्रश्न तमिल भाषा में होंगे और भाग-B में प्रश्न इंग्लिश और तमिल दोनों भाषाओं में होंगे।

ये खबर भी पढ़िए..

CBI में ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी ?

कैसे करें अप्लाई ?

  • ​​​ऑफिशियल वेबसाइट mhc.tn.gov.in पर जाइए।
  • होमपेज पर MHC Recruitment 2024 के लिंक पर क्लिक करिए।
  • रजिस्ट्रेशन करिए। आपके ईमेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट होगा।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करिए।
  • फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करिए।
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रखिए।

Madras High Court Recruitment for 2329 posts | Government Job | New Government Job | मद्रास हाईकोर्ट भर्ती | मद्रास हाईकोर्ट 2329 पदों पर भर्ती | सरकारी नौकरी | नई सरकारी नौकरी

मद्रास हाईकोर्ट भर्ती मद्रास हाईकोर्ट Madras High Court Recruitment for 2329 posts नई सरकारी नौकरी Madras High Court सरकारी नौकरी government job Madras High Court Recruitment New Government Job मद्रास हाईकोर्ट 2329 पदों पर भर्ती