परमाणु ऊर्जा विभाग में 24 पदों पर भर्ती, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। परमाणु ऊर्जा विभाग में 24 पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक कैंडिडेट्स vecc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
Recruitment for 24 posts in Department of Atomic Energy
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Recruitment in Department of Atomic Energy

NEW DELHI. DAE ( परमाणु ऊर्जा विभाग ) ने 24 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत केयरटेकर, सीनियर अकाउंटेंट, जूनियर अकाउंटेंट और डिस्पैच राइडर के पद भरे जाएंगे। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट dae.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 29 अप्रैल आवेदन की आखिरी तारीख है।

वैकेंसी की जानकारी

  • केयरटेकर - 4 पोस्ट
  • सीनियर अकाउंटेंट - 10 पोस्ट
  • जूनियर अकाउंटेंट - 5 पोस्ट
  • डिस्पैच राइडर - 5 पोस्ट

क्वालिफिकेशन

  • अकाउंटिंग विभाग में सीनियर अकाउंटेंट के पद पर काम किया हो।
  • इंडियन ऑडिटेड अकाउंट्स विभाग में ऑडिटर, CGA, डिफेंस या रेलवे में सीनियर अकाउंटेंट के पद पर काम किया हो।
  • CSS ग्रेड में अकाउंट्स ट्रेनिंग के साथ जूनियर असिस्टेंट या अकाउंटेंट का वर्क एक्सपीरियंस।
  • डिस्पैच राइडर के लिए 10वीं पास के साथ वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस।

एज लिमिट

अधिकतम 56 साल

कितनी मिलेगी सैलरी ?

5200 - 20200 ग्रेड-पे 4200 रुपए हर महीने।

कैसे होगा सिलेक्शन ?

  • रिटन एग्जाम
  • इंटरव्यू

ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी

  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • कैंडिडेट्स का फोटो और सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड

ये खबर भी पढ़िए..

BCCL में 59 पदों पर भर्ती, 8वीं पास करें अप्लाई, जानें सैलरी

कैसे करें अप्लाई ?

  • ऑफिशियल वेबसाइट dae.gov.in पर जाइए।
  • होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करिए।
  • अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करिए।
  • जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करिए।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करिए।
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रखिए।

Recruitment for 29 posts in the Department of Atomic Energy | Government Job | New Government Job | परमाणु ऊर्जा विभाग में भर्ती | परमाणु ऊर्जा विभाग में 29 पदों पर भर्ती | सरकारी नौकरी | नई सरकारी नौकरी

Recruitment in Department of Atomic Energy नई सरकारी नौकरी सरकारी नौकरी government job परमाणु ऊर्जा विभाग New Government Job Department of Atomic Energy परमाणु ऊर्जा विभाग में 29 पदों पर भर्ती परमाणु ऊर्जा विभाग में भर्ती Recruitment for 29 posts in the Department of Atomic Energy