Naval Dockyard Apprentice School Recruitment Last Date
MUMBAI. नेवल डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल, मुंबई ने अप्रेंटिसशिप के 301 पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आपने अब तक अप्लाई नहीं किया है तो जल्दी करिए, क्योंकि 5 अप्रैल आवेदन की आखिरी तारीख है। इसके तहत फिटर, इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक जैसे ट्रेड में ITI करने वालों को अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग का मौका मिलेगा।
यहां करें आवेदन
कैंडिडेट्स आवेदन के लिए नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम ( NATS ) के पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद dasapprenticembi.recttindia.in पर जाकर अप्लाई करें।
क्वालिफिकेशन
- ITI ट्रेड्स में अप्रेंटिसशिप - संबंधित ट्रेड में ITI
- नॉन आईटीआई अप्रेंटिसशिप - 8वीं पास
- फोर्जर हीट ट्रीटर - 10वीं पास
एज लिमिट
कम से कम 14 और अधिकतम 21 साल
शारीरिक मापदंड
- लंबाई - 150 CM
- वजन - कम से कम 45 KG
- चेस्ट - कम से कम 5 CM
कैसे होगा सिलेक्शन ?
- रिटन एग्जाम
- स्किल टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल
कितनी मिलेगी सैलरी ?
25 हजार से 80 हजार तक
ये खबर भी पढ़िए..
रेलवे ने अप्रेंटिस के 1113 पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई
कैसे करें अप्लाई ?
- ऑफिशियल वेबसाइट dasapprenticembi.recttindia.in पर जाइए।
- ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करिए।
- जरूरी जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करिए।
- लागू हो तो फीस का भुगतान करिए।
- आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रखिए।
Naval Dockyard Apprentice School Recruitment for 301 Posts | Government Job | New Government Job | नेवल डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल भर्ती | नेवल डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल 301 पदों पर भर्ती | सरकारी नौकरी | नई सरकारी नौकरी