डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती

अगर आप मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने नर्सिंग ऑफिसर के 665 पदों पर भर्ती निकाली है।

author-image
Rahul Garhwal
New Update
Recruitment for 665 posts of Nursing Officer in Dr Ram Manohar Lohia Institute
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ram Manohar Lohia Institute Recruitment

LUCKNOW.  DRRMLIMS ( डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ) लखनऊ ने नर्सिंग ऑफिसर के 665 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसमें से 252 पद अनारक्षित हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट drrmlims.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 21 अप्रैल आवेदन की आखिरी तारीख है।

क्वालिफिकेशन

  • B.Sc ऑनर्स या B.Sc नर्सिंग की डिग्री
  • B.Sc (पोस्ट सर्टिफिकेट)/पोस्ट बेसिक B.Sc नर्सिंग
  • स्टेट या इंडियन नर्सिंग काउंसिल में नर्स या फिर मिडवाइफ के रूप में रजिस्ट्रेशन जरूरी
  • जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा और 2 साल का एक्सपीरियंस जरूरी

एज लिमिट

18 से 40 साल

कितनी मिलेगी सैलरी ?

चयनित कैंडिडेट्स को अलग-अलग पदों के मुताबिक 44 हजार 900 से लेकर 1 लाख 42 हजार 400 रुपए तक हर महीने सैलरी मिलेगी।

कैसे होगा सिलेक्शन ?

  • रिटन एग्जाम
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जाम

आवेदन फीस

  • जनरल, OBC, EWS - 1180 रुपए
  • SC/ST - 708 रुपए
  • दिव्यांग - कोई फीस नहीं

परीक्षा पैटर्न

  • लिखित परीक्षा 2 घंटे की होगी जिसमें 100 नंबर का पेपर होगा।
  • 60 मार्क्स के सवाल संबंधित पद से आएंगे। 10 मार्क्स जनरल इंग्लिश, 10 मार्क्स जीके, 10 मार्क्स रीजनिंग और 10 मार्क्स मैथ्स एप्टीट्यूट से होंगे।
  • हर सही उत्तर के लिए एक नंबर मिलेगा।
  • 0.25 की माइनस मार्किंग होगी।

ये खबर भी पढ़िए..

बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर के पोस्ट पर वैकेंसी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

कैसे करें अप्लाई ?

  • होमपेज पर दिए Apply Online पर क्लिक करें या वेबसाइट drrmlims.ac.in पर जाइए।
  • आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करिए।
  • फीस जमा करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रखिए।

DRRMLIMS Recruitment | Government Job | New Government Job | राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट भर्ती | सरकारी नौकरी | नई सरकारी नौकरी

नई सरकारी नौकरी सरकारी नौकरी government job Ram Manohar Lohia Institute Recruitment राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट भर्ती राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट DRRMLIMS Recruitment New Government Job Ram Manohar Lohia Institute DRRMLIMS
Advertisment<>