कर्मचारी राज्य बीमा निगम में 9 पदों पर भर्ती, 1 लाख से ज्यादा सैलरी

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने 9 पदों पर भर्ती निकाली है। कैंडिडेट्स esic.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

author-image
Rahul Garhwal
New Update
Recruitment for 9 posts in Employees State Insurance Corporation
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ESIC Recruitment

GUWAHATI. ESIC ( कर्मचारी राज्य बीमा निगम ) ने रेग्यूलर स्पेशलिस्ट ( FTS ), अंशकालिक स्पेशलिस्ट ( PTS ) के 9 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है।

क्वालिफिकेशन

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पीजी डिग्री या समकक्ष/पीजी डिप्लोमा के साथ MBBS की डिग्री
  • मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया/स्टेट मेडिकल काउंसिल के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी
  • उम्मीदवारों के पास 3 साल के अनुभव के साथ पीजी डिग्री या पीजी के बाद अपनी संबंधित स्पेशलिस्ट में 5 साल के अनुभव के साथ पीजी डिप्लोमा होना चाहिए।

एज लिमिट

अधिकतम 69 साल

कितनी मिलेगी सैलरी ?

  • रेग्यूलर स्पेशलिस्ट - 106000 रुपए हर महीने
  • पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट - 60000 रुपए हर महीने

कैसे होगा सिलेक्शन ?

वॉक-इन इंटरव्यू

ये खबर भी पढ़िए..

वेटनरी ऑफिसर के 91 पदों पर भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

कहां होगा इंटरव्यू ?

  • चिकित्सा अधीक्षक कक्ष, ईएसआईसी मॉडल अस्पताल बेलटोला, गुवाहाटी - 781002
  • समय - सुबह 9 से 9:30 बजे तक

ESIC PTS Recruitment | Employee State Insurance Corporation | Employees State Insurance Corporation Recruitment | Government Job | new government jobs | कर्मचारी राज्य बीमा निगम भर्ती | सरकारी नौकरी | नई सरकारी नौकरी | ESIC FTS Recruitment

ESIC नई सरकारी नौकरी ESIC FTS Recruitment सरकारी नौकरी ESIC PTS Recruitment esic recruitment government job new government jobs कर्मचारी राज्य बीमा निगम कर्मचारी राज्य बीमा निगम भर्ती Employees State Insurance Corporation Recruitment Employee State Insurance Corporation
Advertisment