BSF में कॉस्टेबल सहित अन्य पदों पर भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सीमा सुरक्षा बल के ग्रुप-B और C के पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल है।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
Recruitment for constable and other posts in BSF
Listen to this article
00:00 / 00:00

BSF Recruitment

BHOPAL. BSF ( सीमा सुरक्षा बल ) में ग्रुप-B और C के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल तक ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

वैकेंसी की जानकारी

ग्रुप-B

  • एसआई (वर्क्स) - 13 पोस्ट
  • एसआई/जेई (इलेक्ट्रिकल) - 9 पोस्ट

ग्रुप-C

  • हेड कॉन्स्टेबल (प्लंबर) - 1 पोस्ट
  • HC (बढ़ई) - 1 पोस्ट
  • कॉन्स्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर) - 13 पोस्ट
  • कॉन्स्टेबल (जनरेटर मैकेनिक) - 14 पोस्ट
  • कॉन्स्टेबल (लाइनमैन) - 9 पोस्ट

क्वालिफिकेशन

असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक (ASI)

संबंधित ट्रेड में 3 साल का डिप्लोमा

सहायक रेडियो मैकेनिक (ASI)

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा मान्यता प्राप्त दूरसंचार या इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा

कॉन्स्टेबल (स्टोरमैन)

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान के साथ मैट्रिकुलेशन या समकक्ष परीक्षा पास

SI (वर्क्स)

केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा

SI/JE (इलेक्ट्रिकल)

सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा

HC (प्लंबर)

  • मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष परीक्षा पास।
  • संबंधित ट्रेड में 3 साल का अनुभव।
  • प्रतिष्ठित फर्म से प्लंबर के व्यापार में ITI सर्टिफिकेट

HC (बढ़ई)

  • मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष परीक्षा पास।
  • प्रतिष्ठित फर्म से बढ़ई के व्यापार में 3 साल के अनुभव के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त।

कॉन्स्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर)

  • 10वीं पास
  • प्रतिष्ठित फर्म से संबंधित ट्रेड में 3 साल का अनुभव।
  • इलेक्ट्रीशियन या वायरमैन के ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त।

कॉन्स्टेबल (जनरेटर मैकेनिक)

  • 10वीं पास
  • डीजल/मोटर मैकेनिक में आईटीआई प्रमाण पत्र।
  • किसी प्रतिष्ठित फर्म से संबंधित व्यापार में 3 साल का अनुभव।

कॉन्स्टेबल (लाइनमैन)

  • 10वीं पास
  • इलेक्ट्रिकल वायरमैन या लाइनमैन के व्यापार में आईटीआई प्रमाण पत्र प्राप्त।
  • किसी प्रतिष्ठित फर्म से संबंधित व्यापार में 3 साल का अनुभव।

एज लिमिट

न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 30 साल

आवेदन फीस

  • जनरल, OBC, EWS - 147.2 रुपए
  • SC, ST, दिव्यांग - 47.2 रुपए
  • सभी वर्ग की महिला उम्मीदवार - 47.2 रुपए

कितनी मिलेगी सैलरी ?

  • एयर विंग - 29 हजार 200 रुपए से 92 हजार 300 रुपए और 21 हजार 700 रुपए से 69 हजार 100 रुपए तक
  • इंजीनियरिंग - 35 हजार 400 रुपए से 1 लाख 12 हजार 400 रुपए और 25 हजार 500 रुपए से 81 हजार 100 रुपए तक

ये खबर भी पढ़िए..

सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस ने निकाली भर्ती, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

कैसे करें अप्लाई ?

  • ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाइए।
  • लिंक बटन पर क्लिक करके रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करिए।
  • नए पेज पर ग्रुप-B या ग्रुप-C जिस भी पद के लिए फॉर्म भरना है, उसके आगे दिए गए Apply Here लिंक पर क्लिक करिए।
  • मांगी गई जानकारी दर्ज करके जनरेट OTP पर क्लिक करिए।
  • अन्य जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट करिए।
  • फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करिए।
  • भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रखिए।

bsf constable recruitment | Government Job | New Government Job | सीमा सुरक्षा बल भर्ती | सीमा सुरक्षा बल कॉन्स्टेबल भर्ती | सरकारी नौकरी | नई सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी सीमा सुरक्षा बल कॉन्स्टेबल भर्ती सीमा सुरक्षा बल भर्ती bsf constable recruitment bsf recruitment government job BSF New Government Job नई सरकारी नौकरी