DP World में बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के पद पर भर्ती

अगर आप प्राइवेट नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है। लॉजिस्टिक कंपनी DP World ने बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
Recruitment for the post of Business Development Executive in DP World
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

DP World Recruitment

NEW DELHI. DP World ने बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। कंपनी सिलेक्ट हुए कैंडिडेट को रिटेल बिजनेस डेवलप करने की जिम्मेदारी देगी। इस पोस्ट के लिए कई शहरों में ओपनिंग है।

क्या होगी जिम्मेदारी ?

  • करेक्ट आइडेंटिफिकेशन, प्लानिंग और एक्टिवेशन की लिस्टिंग के जरिए बिजनेस ग्रोथ को बनाए रखना।
  • स्मॉल से मीडियम ट्रेडर्स और रिटेलर्स के साथ रिटेल सेल्स की मार्केट ग्रोथ सुनिश्चित करने के लिए प्रोवाइड की गई स्ट्रेटजी पर काम करना।
  • सेल्स टीम के साथ टारगेट कॉर्डिनेट करना।
  • डेली बेसिस पर इफेक्टिव सर्विस डिलीवरी के लिए ऑपरेशन और कमर्शियल टीमों के साथ कॉर्डिनेट करना।
  • कस्टमर टारगेट ग्रुप्स को टारगेट करके रिटेल सेल्स बढ़ाना।
  • मार्केट ट्रेंड्स को स्पॉट करके और उसे फॉर्मुलेट करके सेल्स स्ट्रेटजी डेवलप करना।
  • इंटिग्रिटी, इंटेलेक्चुअल ऑनेस्टी और स्ट्रॉन्ग वर्क एथिक्स को डिमॉन्स्ट्रेट करना।

क्वालिफिकेशन

  • ग्रेजुएशन
  • MBA ग्रेजुएट को प्राथमिकता

एक्सपीरियंस

कैंडिडेट के पास 3 से 5 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

ये स्किल्स भी जरूरी

  • अच्छा कम्युनिकेशन
  • स्ट्रॉन्ग लिसनिंग स्किल्स
  • समय पर काम खत्म करने की क्षमता
  • कंपनी की सर्विस, प्रोडक्ट्स और प्रोसेस सुधारने की क्षमता

कितनी मिलेगी सैलरी ?

DP World में बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव की सलाना सैलरी 6.1 लाख रुपए तक हो सकती है।

ये खबर भी पढ़िए..

बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर के पोस्ट पर वैकेंसी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

जॉब लोकेशन

बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव की पोस्ट मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में है।

अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करिए

ehpv.fa.em2.oraclecloud.com

DP World Business Development Executive Posts | private job | new private job | प्राइवेट नौकरी | नई प्राइवेट नौकरी

DP World Business Development Executive Posts DP World प्राइवेट नौकरी private job new private job नई प्राइवेट नौकरी DP World Recruitment