Amazon Recruitment
NEW DELHI. अगर आप प्राइवेट नौकरी की तलाश में हैं, तो ये खबर आपके लिए है। ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने सेल्स स्पेशलिस्ट की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी अमेजन सेलर सर्विस की डायरेक्ट सेल्स टीम में है। 2 साल एक्सपीरियंस वाले कैंडिडेट्स भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
ये होगा काम
- सेलर्स और ब्रांडों को अपना बिजनेस बढ़ाने में मदद करने के लिए प्रमुख बिजनेस इनपुट प्रोवाइड करना।
- सेलर्स या ब्रांड्स को आईडेंटिफाई करने और लॉन्च करने में मदद करना।
- कैंडिडेट के ऊपर मल्टीफंक्शनल स्टेकहोल्डर्स के साथ नेगोशिएट करने की जिम्मेदारी।
- कई इंटरनल क्रॉस फंक्शनल टीमों के लिए प्रोसेस इंप्रूवमेंट के लिए रिकमेंडेशन देना।
क्वालिफिकेशन
ग्रेजुएट
एक्सपीरियंस
कैंडिडेट के पास 2 साल या उससे ज्यादा एक्सपीरियंस होना चाहिए।
ये स्किल भी जरूरी
- अमेजन सेलर सर्विस प्रोडक्ट और सर्विसेस अंडरस्टैंड करना।
- सेलर्स के ऑर्गनाइजेशन के सभी लेवल पर स्ट्रॉन्ग कम्युनिकेशन चैनल बनाना।
- एनालिसिस, जॉइंट रिव्यूज, टूल्स को एडॉप्ट करना और स्केलेबल प्रॉसेस के जरिए जरूरी एक्शन्स पर गाइडेंस प्रोवाइड करना।
- बड़े सेलर्स को आइडेंटिफाई करना।
ये खबर भी पढ़िए..
को-ऑपरेटिव बैंक में 233 पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएट्स कर सकते हैं अप्लाई
कितनी मिलेगी सैलरी ?
अमेजन में सेल्स एसोसिएट्स की सलाना सैलरी 11 लाख रुपए से 15.6 लाख रुपए तक हो सकती है।
जॉब लोकेशन
ये पोस्ट गुरुग्राम, हरियाणा के लिए है।
अप्लाई करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
www.amazon.jobs/en/jobs/
Tags : Amazon Sales Specialist Recruitment | new private job | अमेजन भर्ती | अमेजन सेल्स स्पेशलिस्ट भर्ती | नई प्राइवेट नौकरी