Testbook को सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट की तलाश, जानें कौन कर सकेंगे अप्लाई

अगर आप प्राइवेट नौकरी ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। Testbook ने सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। एक साल के एक्सपीरियंस वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
Recruitment of matter expert in Testbook
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Testbook Subject Matter Expert Recruitment

NOIDA. Testbook कंपनी ने सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट की पोस्ट पर भर्ती निकाली है। कंपनी CSIR NET एग्जाम के लिए फिजिकल साइंस सब्जेक्ट एक्सपर्ट की तलाश कर रही है। कैंडिडेट को कंटेंट डेवलपर के बनाए गए कंटेंट और क्वेश्चन्स को रिव्यू करने की जिम्मेदारी दी जाएगी।

क्या होगा रोल ?

  • क्वेश्चन के फॉर्म में क्रिएटिव कंटेंट डेवलप करना, आसानी से समझ आने वाले सॉल्युशन लिखना।
  • फिजिकल साइंस में CSIR NET एग्जाम के लिए क्रिएटिव स्टडी नोट्स तैयार करना।
  • क्वालिटी सुनिश्चित करने के लिए दूसरे सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट या कंटेंट डेवलपर के बनाए कंटेंट और क्वेश्चन्स को रिव्यू करना।
  • विभिन्न कोर्स के लिए मौजूदा कंटेंट का लगातार अपग्रेडेशन सुनिश्चित करना।
  • कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाने वाले क्वेश्चन्स के लेटेस्ट ट्रेंड्स से अपडेटेड रहने के लिए एग्जाम पैटर्न, टाइप ऑफ क्वेश्चन्स और डिफिकल्टी
  • लेवल को एनालाइज और रिसर्च करना।
  • टीम लीड्स और दूसर टीम मेंबर्स के कॉर्डिनेशन से नई टेस्ट सीरीज और कोर्स को लॉन्च करने की योजना बनाना।
  • यूजर्स की जरूरतों को समझने, फीडबैक लेने और उनकी शंकाओं को दूर करने के लिए उनसे इंटरैक्ट करना।
  • कंटेंट डेवलपर्स (इन-हाउस और फ्रीलांसर दोनों) को बेहतर कंटेंट प्रोवाइड करने के लिए ट्रेंड करना।
  • टेस्टबुक के ब्लॉग के लिए विभिन्न विषयों पर इन्फॉर्मेटिव आर्टिकल लिखना ताकि स्टूडेंट्स को उनकी तैयारी में मदद मिले।

क्वालिफिकेशन

कैंडिडेट को फिजिकल साइंस या फिजिक्स में CSIR NET/IIT JAM/JEST/CUET एग्जाम में अपीयर या क्वालिफाई किया होना चाहिए।

एक्सपीरियंस

एड-टेक कंपनियों या कंटेंट कंपनियों या किसी फास्ट ग्रोविंग स्टार्टअप में 1 से 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए।

ये भी जरूरी

  • कैंडिडेट को ऐसा उत्साही व्यक्ति होना चाहिए, जो भारत में शिक्षा क्षेत्र में बदलाव लाना चाहता है।
  • शिक्षा के प्रति गहरी लगन होनी चाहिए और नई चीजें सीखने की इच्छा होनी चाहिए।
  • समय सीमा से काम पूरा करने के साथ कैंडिडेट को सेल्फ ड्रिवेन, क्रिएटिव और मोटिवेटेड होना चाहिए।
  • टाइम मैनेजमेंट और ऑर्गनाइजेशनल स्किल्स होनी चाहिए।
  • MS ऑफिस (MS वर्ड और MS एक्सेल) का वर्किंग नॉलेज होना चाहिए।
  • अच्छी कम्युनिकेशन और इंटरपर्सनल स्किल्स होनी चाहिए।

कितनी मिलेगी सैलरी ?

Testbook में सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट की सलाना एवरेज सैलरी 4.8 लाख रुपए तक हो सकती है।

ये खबर भी पढ़िए..

IDFC FIRST Bank को असिस्टेंट कस्टमर सर्विस मैनेजर की तलाश, अप्लाई करें

जॉब लोकेशन

ये वैकेंसी नोएडा, उत्तर प्रदेश के लिए है।

अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

testbook.hire.trakstar.com

Testbook Recruitment | Testbook Subject Matter Expert Vacancy | private job | new private job | प्राइवेट नौकरी | नई प्राइवेट नौकरी

private job new private job प्राइवेट नौकरी Testbook Recruitment नई प्राइवेट नौकरी Testbook Testbook Subject Matter Expert Vacancy