MPESB Jail Prahari And Forest Guard Result
BHOPAL. मध्यप्रदेश में भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ( MPESB ) ने वनरक्षक और जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स डायरेक्ट लिंक या esb.mp.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देखें रिजल्ट
esb.mp.gov.in/results
- वेबसाइट पर ऐसे देखें रिजल्ट
- मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ऑफिशल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाइए।
- होम पेज के पॉप अप बॉक्स में 'First Phase Result - Van Vibhag and Jail Vibhag Combined Recruitment Test- 2023, लिंक पर क्लिक करिए।
- क्लिक करते ही रिजल्ट वाला पेज खुलेगा।
- एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, मां के नाम के पहले दो लेटर और आधार कार्ड के आखिरी 4 अंक डालें। कैलकुलेशन करके कैप्चा भरें।
- सर्च पर क्लिक करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
ये पहले फेज का रिजल्ट
OBC आरक्षण मामले की वजह से MPESB ने 113 फीसदी पदों के हिसाब से पहले फेज का रिजल्ट जारी किया है। 87 फीसदी पद पर मुख्य और दूसरा 13 प्रतिशत पदों (जिसके लिए ओबीसी वर्ग के 13 प्रतिशत और अनारक्षित वर्ग के 13 प्रतिशत) पर प्रोविजनल रिजल्ट घोषित किया है।
ये खबर भी पढ़िए..
NHPC में 280 पदों पर निकली भर्ती, सालाना 15 लाख रुपए से ज्यादा सैलरी
Testbook को बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट की तलाश, जल्दी करें अप्लाई
MP Jail Prahari Result | MP Forest Guard Result | मध्यप्रदेश वनरक्षक रिजल्ट | मध्यप्रदेश जेल प्रहरी रिजल्ट