/sootr/media/media_files/QQLCELur9xawfc44tdNO.jpg)
रेल मंत्रालय ( Ministry Of Railways ) के अधीन काम करने वाली राइट्स लिमिटेड में हाल ही में नौकरी निकली है। दरअसल RITES लिमिटेड ने प्रोजेक्ट लीडर ( सिविल ), टीम लीडर ( सिविल ), डिज़ाइन एक्सपर्ट ( सिविल ), रेजिडेंट इंजीनियर और इंजीनियर ( डिज़ाइन ) के पदों के लिए भर्तियां निकाली है। अगर आप भी इन पदों पर काम करना चाहते हैं तो राइट्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कितने पदों पर भर्ती
आपको बता दें कि राइट्स के इस भर्ती के माध्यम से कुल 27 पदों पर भर्तियां की जाएगी। अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक हैं तो 22 जुलाई से पहले अप्लाई कर सकते हैं।
कौन से पदों पर भर्ती
- प्रोजेक्ट लीडर (सिविल)- 1 पद
- टीम लीडर (सिविल)- 4 पद
- डिजाइन विशेषज्ञ (सिविल)- 6 पद
- रेजिडेंट इंजीनियर (ब्रिज)- 1 पद
- रेजिडेंट इंजीनियर (ट्रैक)- 3 पद
- रेजिडेंट इंजीनियर (सिविल)- 4 पद
- रेजिडेंट इंजीनियर (एस एंड टी)- 3 पद
- रेजिडेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- 4 पद
- इंजीनियर (डिजाइन)- 1 पद
- कुल पदों की संख्या- 27
आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं उनकी अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए।
सैलरी
- प्रोजेक्ट लीडर ( सिविल )- 90000 रुपए से 240000 रुपए
- टीम लीडर ( सिविल ) – 70000 रुपए से 200000 रुपए
- डिजाइन स्पेशलिस्ट ( सिविल ) – 60000 रुपए से 180000 रुपए
- इंजीनियर ( डिजाइन ) – 30000 रुपए से 240000 रुपए
कैसे होगा चयन
RITES भर्ती 2024 की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
For More Information Click Link
Apply Link
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें