/sootr/media/media_files/1YUCdDxXmaxsMqbkd0bm.jpg)
राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC ) ने जियोलॉजिस्ट और असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसी के साथ इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी 22 जुलाई से ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त तय की गई है।
कितने पदों पर कितनी भर्ती
आरपीएससी की इस भर्ती के जरिए जियोलॉजिस्ट और असिस्टेंट माइनिंग के पदों कुल 56 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
पद का नाम | वैकेंसी |
जियोलॉजिस्ट | 32 |
असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर | 24 |
कुल | 56 |
योग्यता
जियोलॉजिस्ट के पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास जियोलॉजी/अप्लाइड जियोलॉजी में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। इसी के साथ असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर के लिए माइनिंग में डिग्री/डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों को राजस्थानी कल्चर की नॉलेज भी होनी चाहिए।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है। इसी के साथ आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य और अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपए। साथ ही अन्य आरक्षित वर्गों के लिए 400 रुपए निर्धारित किया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक अगर आपके फॉर्म में कोई भी गलती हो जाती है तो उसमें सुधार करने के लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपए का भुगतान करना होगा।
सैलरी
दोनों पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल L-14 के मुताबिक सैलरी दी जाएगी।
कैसे होगा चयन
आपको बता दें कि इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा।
More Detail Click On Notification
Apply Link
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें