सरकारी नौकरी का सपना होगा पूरा, RRB ने रेलवे भर्ती कैलेंडर 2026 किया जारी

सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2026 का संभावित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। अब ALP, JE, NTPC और ग्रुप डी की भर्तियों का शेड्यूल तय हो गया है।

author-image
thesootr
New Update
rrb-exam-calendar-2026-railway-recruitment-schedule
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)ने साल 2026 में होने वाले rrb exam का संभावित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इससे भर्ती परीक्षा की तारीखों का असमंजस खत्म हो गया। अब उम्मीदवारों को तैयारी का साफ रोडमैप मिल गया है। 

सरकार भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना चाहती है। यह कदम उसी दिशा में उठाया गया है। छात्र अब जान सकेंगे कि कौन सी परीक्षा कब होगी।

RRB परीक्षा कैलेंडर 2026

रेलवे ने इस बार तय किया है कि भर्तियां धीरे-धीरे पूरे साल होंगी। यह टाइम टेबल लाखों छात्रों को सही रास्ता दिखाएगा। साल की शुरुआत में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) और टेक्नीशियन की भर्ती होगी। यह काम जनवरी से जून तक चलेगा। जनवरी से मार्च 2026 में सबसे पहले ALP की भर्ती शुरू होगी। दिसंबर 2025 में खाली सीटों की गिनती होगी। और फरवरी 2026 तक इसका सरकारी नोटिस तैयार हो जाएगा।

Railway Job Vacancy: 8वीं/10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी, 22 दिसंबर 2025 तक करें अप्लाई

Railway Recruitment Exam 2025: एग्जाम क्रैक करने के लिए जानें बेस्ट प्लानिंग, जानें पूरी गाइड

RRB-Recruitment-2026-2025-12-482

RRB Exam Calendar 2026 PDF Link

RRB 2026 भर्ती का संभावित कैलेंडर जारी 

👉 ALP और टेक्नीशियन भर्ती की शुरुआत जनवरी से जून 2026 में होगी।

👉 JE, पैरामेडिकल और NTPC की भर्तियां जुलाई से अगस्त 2026 में आएंगी।

👉 सबसे बड़ी भर्ती,  Group D Jobs (लेवल-1) का नोटिफिकेशन अक्टूबर 2026 में आ सकता है।

👉 रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को खाली सीटों की गिनती जल्द पूरी करने का निर्देश दिया है।

👉 भर्ती प्रक्रिया को सरल और तेज करने के लिए यह सारा काम ऑनलाइन (OIRMS) होगा।

RRB की सालभर की भर्तियां

  • अप्रैल से जून के बीच में टेक्नीशियन और सेक्शन कंट्रोलर (Section Controller) की भर्तियां आ सकती हैं।
  • अक्टूबर 2026 में सबसे अधिक उम्मीदवारों वाली और प्रतीक्षित भर्ती, ग्रुप डी (लेवल-1) की अधिसूचना जारी हो सकती है।
  • जुलाई 2026 के महीने में जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो सामग्री अधीक्षक (DMS), रसायन एवं धातुकर्म सहायक (CMA) और पैरामेडिकल कैटेगरीज के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद है।
  • इसके बाद अगस्त 2026 में सबसे बड़ी भर्तियों में से एक, नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) (स्नातक और अंडरग्रेजुएट दोनों स्तरों के लिए) का नोटिफिकेशन आ सकता है। यह लाखों युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर (Big Opportunity) होगा।
  • सितंबर 2026 में मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड कैटेगरीज के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना है।

December 2025 Exam Calendar: इस महीने होंगी UPSC, SSC, RRB जैसी कई बड़ी परीक्षाएं, यहां देखें पूरा शेड्यूल

फ्यूचर की तैयारी का सबसे बेस्ट तरीका का STEM Education, जानें इसके फायदे और करियर ऑप्शन्स

सभी रेलवे जोन को दिए निर्देश 

रेलवे बोर्ड ने इस पूरी प्रक्रिया को समय पर करने को कहा है। सभी रेलवे जोन को साफ निर्देश दिए गए हैं। उन्हें खाली सीटों की गिनती जल्द पूरी करनी है। यह पूरा काम ऑनलाइन होगा। इसके लिए OIRMS सिस्टम का इस्तेमाल होगा। इसका मेन कारण डाटा एक जगह लाना है। इससे भर्ती प्रक्रिया सरल और तेज हो जाएगी। इस व्यवस्था से 2026 की परीक्षाएं बिना देरी के होंगी। यह कदम युवाओं के लिए सरकार की जिम्मेदारी दिखाता है।

नोट: से सभी तारीखें संभावित हैं। कन्फर्म जानकारी के लिए RRB की ऑफिशियल वेबसाइट https://indianrailways.gov.in/ देखते रहें। government job | एजुकेशन न्यूज 

सरकारी नौकरी government job NTPC एजुकेशन न्यूज Railway Recruitment Group D Jobs रेलवे भर्ती रेलवे भर्ती बोर्ड rrb exam
Advertisment