/sootr/media/media_files/1Zf1mvevyiG3T4sdjYhz.jpg)
रेलवे भर्ती बोर्ड ने भारतीय रेल के विभिन्न जोन में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरिटेंडेंट, केमिकल एवं मेटलर्जिकल असिस्टेंट, केमिकल सुपरवाइजर ( रिसर्च ) और मेटलर्जिकल सुपरवाइजर ( रिसर्च ) के कुल 7 हजार 951 पदों पर भर्ती होने वाली है।
कब से कर सकेंगे आवेदन
जानकारी के मुताबिक जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जुलाई से शुरू होने वाले है। इसी के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त है।
उम्मीदवारों को अपने क्षेत्र से संबंधित आरआरबी जोन की वेबसाइट पर एक्टिव लिंक के माध्यम से आवेदन करना होगा।
आवेदन शुल्क
आपको बता दें कि आरआरबी ने जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए तय किया गया है। हालांकि एससी, एसटी, आर्थिक रूप से कमजोर और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए यह 250 रुपए है। साथ ही आवेदन फॉर्म भरने के बाद अगर उसमें करेक्शन करना है तो इसके लिए 250 रुपए फीस देनी होगी।
योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 36 साल के बीच होनी चाहिए। सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा किया होना चाहिए।
सैलरी
रेलवे में जूनियर इंजीनियर पद पर भर्ती होने के बाद 35 हजार 400 रुपए महीने सैलरी मिलेगी। जानकारी के मुताबिक यह बेसिक सैलरी है। साथ में कई प्रकार के भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी।
चयन प्रक्रिया
जूनियर इंजीनियर की भर्ती प्रक्रिया तीन स्टेज में संपन्न होती है। सबसे पहले स्टेज-1 और स्टेज-2 कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होती है। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया संपन्न की जाती है।
Apply Link
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें