रेलवे रिक्रूटमेंट सेल वेस्टर्न रेलवे ने हाल ही में 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छु उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrc-wr.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन आज यानी 23 सितंबर से ही शुरू हो गए हैं।
योग्यता
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही जरूरी है कि दसवीं में उनके काम से कम 50% अंक हो. तीसरी पात्रता ये है कि कैंडिडेट के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
कैसे होगा चयन
जानकारी के मुताबिक इन पदों पर सिलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं देनी होगी। मेरिट के बेसिस पर उनका चयन किया जाएगा। दसवीं के अंक और आईटीआई के अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी और उसके आधार पर कैंडिडेट का सेलेक्शन होगा। हालांकि चनय के लिए इंडियन गवर्नमेंट के अप्रेंटिसशिप नियमों का पालन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रूपए फीस देनी होगी। हालांकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को और महिला उम्मीदवारों को कोई भी फीस नहीं देनी होगी।
कब तक कर सकते हैं अप्लाई
आरआरसी डब्ल्यू आर के इन पदों पर आवेदन आज यानी 23 सितंबर 2024 से शुरू हुए हैं और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर है। इस समय सीमा के भीतर ही बताए गए प्रारूप में आवेदन कर दें।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें