सरकारी नौकरी में क्या होता है पे-स्केल, किस स्केल पर कितनी मिलती है सैलरी, जानें सबकुछ

केंद्र सरकार की नौकरियों में 7वें वेतन आयोग के तहत विभिन्न Pay Levels होते हैं, जो हर पद की सैलरी को निर्धारित करते हैं। कुल 18 Pay Levels हैं, जिनमें Group C से लेकर सीनियर Group A अधिकारी तक शामिल हैं।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
what is pay scale ?
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

युवा लगातार सरकारी नौकरियों में एप्लाई करते रहते हैं। मगर किस नौकरी के लिए कितनी सैलरी मिलती है? कौन- कौन से भत्ते मिलते हैं, नहीं जानते। आज आपको केंद्र सरकार की नौकरियों में मिल वाले पे-स्केल को बारे में बताते हैं। इससे आप किसी भी नौकरी में मिलने वाली सैलरी के बारे में आसानी से जान जाएंगे।

7वें वेतन आयोग के आधार से समझते हैं…

केंद्र सरकार की नौकरियों में "Pay Level" एक बहुत ही महत्वपूर्ण कॉन्सेप्ट है। खासकर 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के लागू होने के बाद। आइए इसे विस्तार से समझते हैं । 

Pay Level क्या होता है?

Pay Level, 7वें वेतन आयोग द्वारा प्रस्तावित एक वेतन संरचना (pay structure) का हिस्सा है। यह पुराने Grade Pay सिस्टम की जगह आया है। हर सरकारी पद (Post) को एक निश्चित Pay Level में रखा गया है, जिससे उसकी न्यूनतम और अधिकतम सैलरी तय होती है।

उदाहरण के लिए अगर अगर किसी पद का Pay Level-4 है, तो उस पद पर नियुक्त व्यक्ति को उसी लेवल के अनुसार वेतनमान मिलेगा।

कितने प्रकार के होते हैं Pay Level  

7वें वेतन आयोग में कुल 18 Pay Levels (Level 1 से Level 18 तक) निर्धारित किए गए हैं।

  • Level 1 से Level 5: Group C कर्मचारियों के लिए (जैसे LDC, MTS, Constable आदि)
  • Level 6 से Level 9: Group B Non-Gazetted (जैसे: Junior Engineers, Inspectors)
  • Level 10 से Level 12: Group B Gazetted और शुरुआती Group A अधिकारी
  • Level 13 से Level 18: सीनियर Group A अधिकारियों के लिए (IAS, IPS, उच्च स्तरीय प्रशासनिक पद)

ये खबर पढ़ें... Unified Job Portal : सभी सरकारी भर्तियों के लिए बनेगा एक पोर्टल, तेज होगी चयन प्रक्रिया

अब समझें Pay Level के अनुसार सैलरी कितनी होती है?

हर Pay Level में एक "Pay Matrix" होता है जिसमें Basic Pay की शुरुआत होती है और हर साल एक निश्चित वृद्धि के साथ वह बढ़ती जाती है।
उदाहरण (Basic Pay): Pay Level / शुरुआती Basic Pay / अधिकतम Basic Pay

Level 1

  • 8 हजार रुपए
  • 56 हजार 900 रुपए

Level 2

  • 19 हजार 900 रुपए
  •  63 हजार 200 रुपए

Level 3

  • 21 हजार 700 रुपए
  • 69 हजार रुपए

Level 4

  • 25 हजार 500 रुपए
  • 81 हजार 100 रुपए

Level 5

  • 29 हजार 200 रुपए
  • 92 हजार 300 रुपए

 WhatsApp Image 2025-04-02 at 3.15.27 PM

Level 6

  • 35 हजार 400 रुपए
  • 1 लाख 12 हजार 400 रुपए

Level 7

  • 44 हजार 900 रुपए
  • 1 लाख 42 हजार 400 रुपए

Level 10

  • 56 हजार 100 रुपए
  • 1 लाख 77 हजार 500 रुपए

Level 13

  • 1 लाख 23 हजार रुपए 
  • 2 लाख 15 हजार 900 रुपए

Level 17

  • 2 लाख 25 हजार रुपए

Fix (Cabinet Secretary etc.)

WhatsApp Image 2025-04-02 at 3.16.25 PM

ये खबर भी पढ़ें... Aadhaar Address Change Process : आधार में चेंज करना है पता, ये रही आसान प्रोसेस

सैलरी में क्या-क्या शामिल होता है?

Basic Pay

Pay Matrix के अनुसार मुख्य वेतन।

DA (Dearness Allowance)

महंगाई के हिसाब से तय होता है (वर्तमान में ~50%)

Basic Pay का प्रतिशत होता है।

HRA (House Rent Allowance)

शहर की कैटेगरी के अनुसार: 9%, 18%, या 27%

Basic Pay पर आधारित।

TA (Transport Allowance) 

यात्रा के लिए मिलता है। Grade और शहर के हिसाब से बदलता है।

Other Allowances

जैसे CCA (City Compensatory Allowance), Special Duty Allowance, NPA (Doctors के लिए) आदि।

ये खबर भी पढ़ें... ISRO Recruitment 2025 : इसरो में नौकरी का गोल्डन चांस, जल्दी इस लिंक से करें आवेदन

अगर आप Level-6 के कर्मचारी हैं तो कुल सैलरी कैसे बनेगी?

घटक राशि (₹)
Basic Pay ₹35,400
DA @50% ₹17,700
HRA @18% ₹6,372
TA (Class X City) ₹3,600 + DA
कुल सैलरी (approx) ₹63,000 – ₹65,000

यानी आपको कट-पिटकर 63000 से 65000 रुपए तक मासिक सैलरी मिल सकती है। अब जानें सभी 1 से 18 तक के पे-लेवल की औसत सैलरी के बारे में…  

नोट

  • यह सैलरी स्ट्रक्चर Class X शहर के लिए है, जिसमें HRA (18%) और TA (कक्षा X) शामिल है।
  • सैलरी में भिन्नताएं हो सकती हैं यदि कोई अन्य भत्ते (जैसे CCA) लागू हों या सटीक रेट अलग हो।
  • इस जानकारी को तैयार करने में AI की मदद ली गई है। इसलिए असली सैलरी स्ट्रक्चर में अंतर संभव है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

DA Salary annual salary JOBS 2025 top education news Education news higher post pay scales 7th pay scale pay scale