बैंक में नौकरी पाने की चाह रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल हाल ही में एसबीआई ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। अगर आप भी इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने कि आखिरी तारीख 24 सितंबर है।
कितने पदों पर होगी भर्ती
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती के माध्यम से 58 पदों पर भर्ती की जाएगी। हालांकि आवेदन प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू हो गई है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के दौरान जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपए फीस देनी होगी। एसटी एससी उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं लगेगी।
किन पदों पर भर्ती
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (आईटी आर्किटेक्ट ), असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, सीनियर स्पेशलिस्ट एग्जीक्यूटिव, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट ( सिक्योरिटी एंड रिस्क मैनेजमेंट ) आदि के पदों पर भर्तियां निकली है।
योग्यता
नोटिफिकेशन के मुताबिक डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट आईटी आर्किटेक के लिए बीई बीटेक या एमसीए या एमटेक वाले आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा दस साल का अनुभव भी होना चाहिए। डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट प्लेटफॉर्म ऑनर के पद के लिए भी आवेदक को बीटेक या बीई या बीसीए पास होना चाहिए।
सैलरी
आपको बता दें कि डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट के पदों के लिए सीटीसी 45 लाख रुपए तय की गई है। असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के पदों के लिए अभ्यर्थियों की सीटीसी 35 लाख रुपए है। इसी के साथ सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव को 29 लाख रुपए की सीटीसी दी जाएगी।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें