SSC Recruitment 2025 : SSC में निकली 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानिए सैलरी

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2025 के लिए संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें 437 पदों की भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 26 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
SSC  RECRUITMENT
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2025 के लिए संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत लगभग 437 रिक्तियों को भरा जाएगा।

जिनमें जूनियर हिंदी अनुवादक (JHT), जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO), सीनियर हिंदी अनुवादक (SHT), सीनियर ट्रांसलेटर (ST), और सब-इंस्पेक्टर (हिंदी ट्रांसलेटर) जैसी पद शामिल हैं।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 26 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

📋 पदों की जानकारी

यह भर्ती कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों के लिए आयोजित की जा रही है।

चयनित उम्मीदवारों को अखिल भारतीय सेवा दायित्व (AISL) के तहत कहीं भी पोस्ट किया जा सकता है।

  • जूनियर हिंदी अनुवादक (JHT) - Pay Level 6
  • जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO) - Pay Level 6
  • सीनियर हिंदी अनुवादक (SHT) - Pay Level 7
  • सीनियर ट्रांसलेटर (ST) - Pay Level 7
  • सब-इंस्पेक्टर (हिंदी ट्रांसलेटर) CRPF - Pay Level 6

📝 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

जूनियर हिंदी अनुवादक/जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी में मास्टर डिग्री
  • अंग्रेजी में या अन्य विषयों में मास्टर डिग्री के साथ हिंदी और अंग्रेजी में से एक विषय होना चाहिए। 
  • दो साल का अनुवाद कार्य अनुभव या मान्यता प्राप्त डिप्लोमा।

सीनियर हिंदी अनुवादक/सीनियर ट्रांसलेटर के लिए

  • हिंदी में मास्टर डिग्री या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री
  •  तीन साल का अनुवाद कार्य अनुभव या मान्यता प्राप्त डिप्लोमा।

सब-इंस्पेक्टर (हिंदी ट्रांसलेटर) के लिए

  • वही योग्यता, जो जूनियर हिंदी अनुवादक के लिए निर्धारित है।

💼 सैलरी

सीनियर हिंदी अनुवादक (SHT)/सीनियर ट्रांसलेटर (ST): 44 हजार 900 - 1 लाख 42 हजार 400 (Pay Level 7)

जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO), जूनियर हिंदी अनुवादक (JHT)/जूनियर ट्रांसलेटर (JT): ₹35 हजार 400 -  1 लाख 12 हजार 400 रूपए (Pay Level 6)

🖥️ चयन प्रक्रिया

SSC संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा 2025 में दो पेपर होंगे:

  • पेपर-1 (कंप्यूटर आधारित परीक्षा): सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी पर आधारित ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। इसमें गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नकारात्मक मार्किंग होगी।
  • पेपर-2 (वर्णनात्मक परीक्षा): अनुवाद कौशल पर आधारित होगा, जिसमें हिंदी से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिंदी के दो अनुच्छेदों का अनुवाद और एक-एक निबंध होगा।

डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन: जो उम्मीदवार दोनों पेपरों में सफल होंगे, उन्हें दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

💳 आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी: 100 रुपए

महिला, SC, ST, PwBD, और Ex-Servicemen के लिए कोई शुल्क नहीं हैं।

शुल्क भुगतान ऑनलाइन मोड (UPI, नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड) के माध्यम से किया जा सकता है।

💻 आवेदन प्रक्रिया

  • ऑनलाइन पंजीकरण: नए उपयोगकर्ता को SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर OTR (One-Time Registration) प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • OTR के बाद लॉग इन करें और “संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा 2025” के लिए आवेदन पत्र भरें।
  • उम्मीदवार को अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे।
  • आवेदन शुल्क भुगतान करें। सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए और महिला, SC, ST, PwBD और पूर्व सैनिकों के लिए शुल्क मुक्त है।
Official Notification PDFDownload Here
Apply OnlineClick Here
Official Websitessc.gov.in

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 ssc recruitment | Staff Selection Commission | job in staff selection commission | Jobs in Staff Selection Commission | JOBS 2025 | govt jobs 2025 | sarkari naukri | सरकारी नौकरी

govt jobs 2025 JOBS 2025 ssc recruitment sarkari naukri job in staff selection commission Jobs in Staff Selection Commission Staff Selection Commission SSC सरकारी नौकरी
Advertisment