Bhagat Phool Singh University Non Teaching Recruitment Last Date
CHANDIGARH. भगत फूल सिंह महिला यूनिवर्सिटी ( BPSMV ) ने 106 नॉन टीचिंग पोस्ट पर वैकेंसी निकाली थी। आज 21 अप्रैल इसके आवेदन की आखिरी तारीख है। अगर आपने अब तक अप्लाई नहीं किया है तो जल्दी करिए, क्योंकि कुछ घंटे ही बाकी हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट bpsmv.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
क्वालिफिकेशन
- कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री
- लेक्चरर या असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर 15 साल का एक्सपीरियंस या रिसर्च का 8 साल का एक्सपीरियंस
एज लिमिट
- COI - 18 से 50 साल
- COI के अलावा अन्य सभी पोस्ट - 18 से 42 साल
आवेदन फीस
- सभी उम्मीदवार - 2000 रुपए
- अनारक्षित महिला - 1000 रुपए
- SC, ST, BC-A, BC-B, EWS - 500 रुपए
कैसे होगा सिलेक्शन ?
कितनी मिलेगी सैलरी ?
44900 से लेकर 218200 रुपए हर महीने
ये खबर भी पढ़िए..
आधार में ऑफिसर के पदों पर भर्ती, डेढ़ लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी
ऐसे करें अप्लाई ?
- ऑफिशियल वेबसाइट bpsmv.ac.in पर जाइए।
- होम पेज पर दिए लिंक पर क्लिक करिए।
- आवेदन फॉर्म ओपन होगा।
- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करिए।
- फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करिए।
- आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रखिए।
Government Job | new government jobs | भगत फूलसिंह विश्वविद्यालय | भगत फूलसिंह विश्वविद्यालय नॉन टीचिंग भर्ती | भगत फूलसिंह विश्वविद्यालय नॉन टीचिंग भर्ती आखिरी तारीख | सरकारी नौकरी | नई सरकारी नौकरी