सितंबर का महीना अब खत्म होने पर है। अगर आप भी दिन रात सिर्फ सरकारी नौकरी पाने का ख्वाब देखते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। इस हफ्ते की टॉप 5 नौकरियां जिसकी सैलरी है एक दम दमदार। अगर आप अभी तक इनमें फॉर्म नहीं भर पाए हैं या आपको इनके बारे में मालूम ही नहीं था तो अभी भी आप इनमें शामिल हो सकते हैं तो आइए जानते हैं।
सीआरपीएफ में नौकरी
सीआरपीएफ ( CRPF ) में कई पदों पर भर्तियां चल रही है। इच्छुक कैंडिडेट्स जो सीआरपीएफ के कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने की योग्यता रखते हैं, वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in.पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 11541 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें कि इस भर्ती के लिए 5 सितंबर से आवेदन शुरू हो गए हैं और 14 अक्टूबर तक चलने वाले हैं।
केनरा बैंक
बैंक में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए केनरा बैंक ( Canara Bank ) में अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां निकली है। केनरा बैंक की इस वैकेंसी के लिए 21 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 4 अक्टूबर तक इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.canarabank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि ये भर्ती 3 हजार पदों पर की जाएगी।
उत्तर मध्य रेलवे में भर्ती
रेलवे भर्ती सेल ( RRC ) के उत्तर मध्य जोन प्रयागराज ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत 1679 वैकेंसी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट www.actappt.rrcrail.in पर जाकर करना है। आवेदन 16 सितंबर को शुरू हो गया है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भर्ती
बैंक में ऑफिसर लेवल जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) में ढेरों पदों पर सरकारी नौकरी निकली हैं। बता दें कि इस भर्ती के लिए 14 सितंबर से ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और 04 अक्टूबर तक होने वाली है। इस भर्ती के माध्यम से 1511 पद भरे जाएंगे।
आईटीबीपी में भर्ती
आईटीबीपी ( itbp) की ओर से कॉन्स्टेबल ड्राइवर के 545 रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अगले महीने 8 अक्टूबर 2024 से शुरू की जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट www.recruitment.itbpolice.nic.in जाकर आवेदन कर सकते हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक