/sootr/media/media_files/2025/05/28/5vhf8NLkmA6sWjCj2mxg.jpg)
अगरतला, त्रिपुरा । त्रिपुरा उच्च न्यायालय ने जिला एवं अधीनस्थ न्यायालयों के अंतर्गत ग्रुप 'C' और 'D' के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन मांगे गए हैं।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 127 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें स्टेनोग्राफर, लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), ड्राइवर और ग्रुप-डी (चपरासी/गार्ड/ऑर्डरली आदि) शामिल हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 27 मई 2025 से 26 जून 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट https://thc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों की जानकारी
कुल पद:127
- स्टेनोग्राफर (PA-II) : 13 (ST-08, SC-05)
- लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) : 43 (ST-33, SC-10)
- ड्राइवर : 02 (सामान्य वर्ग)
- ग्रुप-डी (चपरासी/गार्ड) : 69 (UR-39, ST-19, SC-11)
ये भी पढ़ें...UKPSC Recruitment 2025 : लोक सेवा आयोग में ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी, करें अप्लाई
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
स्टेनोग्राफर (PA-II)
शैक्षणिक योग्यता:किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन
कंप्यूटर ज्ञान:6 माह का प्रमाणपत्र
टाइपिंग स्पीड:अंग्रेजी शॉर्टहैंड में 100 शब्द/मिनट, कंप्यूटर पर 60 शब्द/मिनट
आयु सीमा:18-40 वर्ष (आरक्षित वर्गों को 5 वर्ष की छूट)
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)
शैक्षणिक योग्यता:ग्रेजुएशन + 6 माह का कंप्यूटर कोर्स
टाइपिंग स्पीड:30 शब्द/मिनट (कंप्यूटर पर)
आयु सीमा:18-40 वर्ष (छूट लागू)
ड्राइवर
शैक्षणिक योग्यता:मैट्रिक उत्तीर्ण
अनुभव:3 वर्ष का ड्राइविंग अनुभव + वैध कमर्शियल लाइसेंस
आयु सीमा:21-40 साल
ग्रुप-डी
शैक्षणिक योग्यता:मैट्रिक या समकक्ष
आयु सीमा:18-40 साल
चयन प्रक्रिया
स्टेनोग्राफर:शॉर्टहैंड टेस्ट + लिखित परीक्षा + साक्षात्कार
LDC:लिखित परीक्षा + टाइपिंग टेस्ट + साक्षात्कार
ड्राइवर:ड्राइविंग टेस्ट + मौखिक परीक्षा + मेडिकल जांच
ग्रुप-डी:लिखित परीक्षा + साक्षात्कार
आवेदन शुल्क
पद | सामान्य वर्ग | SC/ST |
---|---|---|
स्टेनोग्राफर | 500 रुपए | 250 रुपए |
LDC | 400 रुपए | 200 रुपए |
ड्राइवर | 400 रुपए | 200 रुपए |
ग्रुप-डी | 300 रुपए | 150 रुपए |
भुगतान विधि:नेट बैंकिंग/डेबिट-क्रेडिट कार्ड/UPI
ये भी पढ़ें...NPCIL Recruitment 2025 : न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें सैलरी
आवेदन प्रक्रिया
आधिकारिक वेबसाइट(https://thc.nic.in) पर जाएं।
'भर्ती'सेक्शन में जाकर संबंधित विज्ञापन चुनें।
निर्देश पढ़करआवेदन फॉर्म भरें।
आवश्यक दस्तावेज(शैक्षणिक प्रमाणपत्र, फोटो, हस्ताक्षर) अपलोड करें।
आवेदन शुल्कजमा कर फॉर्म सबमिट करें।
ये भी पढ़ें...Chhattisgarh Sarkari Job : इंजीनियर्स के लिए छत्तीसगढ़ में निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू:27 मई 2025 (11:00 AM)
आवेदन अंतिम तिथि:26 जून 2025 (05:00 PM)
Official Notification PDF:Download Now
Official Website / Online Application Link (From 27.05.2025):Apply Online
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧
govt jobs 2025 | JOBS 2025 | sarkari naukri | सरकारी नौकरी | नई सरकारी नौकरी | सरकारी नौकरी का मौका | High Court Jobs