/sootr/media/media_files/2026/01/24/ucil-apprentice-vacancy-2026-iti-pass-can-apply-2026-01-24-17-41-53.jpg)
भारत सरकार की कंपनी यूसीआईएल (UCIL) ने नई भर्ती निकाली है। यह कंपनी परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत काम करती है। यहां अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 364 पद भरे जाएंगे। आईटीआई पास युवाओं के लिए यह सरकारी नौकरी का बहुत अच्छा मौका है। डिप्लोमा इंजीनियर भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों के लिए भी यहां जगह खाली है। उम्मीदवार 28 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों की जानकारी
1. ट्रेड अप्रेंटिस (Ex-ITI & Matric)
कुल 269 पद ITI पास उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। मुख्य ट्रेड नीचे दिए गए हैं:
फिटर और इलेक्ट्रिशियन: 78-78 पद
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक): 35 पद
मेट (माइन्स): 50 पद (10वीं पास के लिए)
अन्य: टर्नर, मशीनिस्ट, कारपेंटर और प्लंबर।
2. तकनीशियन अप्रेंटिस (Diploma Holders)
डिप्लोमा धारकों के लिए कुल 60 पद निर्धारित हैं:
माइनिंग: 25 पद
सिविल: 15 पद
मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल: 10-10 पद
3. ग्रेजुएट अप्रेंटिस (Degree Holders)
स्नातक उम्मीदवारों के लिए 35 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें इंजीनियरिंग (govt jobs 2026) के अलावा एडमिनिस्ट्रेशन (MBA/BBA) और फाइनेंस (B.Com) के पद भी शामिल हैं।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। जो छात्र अपने अंतिम परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, वे आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
UCIL में चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन पूरी तरह से मेरिट बेस (Latest Sarkari Naukri) पर होगा। उम्मीदवारों द्वारा उनकी संबंधित योग्यता (ITI/Diploma/Degree) में प्राप्त अंकों के आधार पर एक प्रोविजनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें?
इच्छुक उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
ट्रेड अप्रेंटिस के लिए
NAPS पोर्टल पर जाएं। डिप्लोमा और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिएNATS पोर्टल पर पंजीकरण करें।लॉग इन करने के बाद अपनी प्रोफाइल 100% पूरी करें और सभी आवश्यक दस्तावेज (Aadhaar, PAN, Marksheets) अपलोड करें।
'Apprenticeship Opportunities' टैब में जाकर "Uranium Corporation of India Limited" सर्च करें और अपने पसंदीदा यूनिट (Jaduguda/Narwapahar/Turamdih) के लिए आवेदन करें।
सुनिश्चित करें कि सभी मार्कशीट और जाति प्रमाण पत्र स्पष्ट रूप से स्कैन किए गए हों।
Official Notification PDF: Click here
Official Website: Click here
ये भी पढ़ें...
रायपुर में राज्य स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन, 15000 पदों पर होगी भर्ती
Kerala LSGD Vacancy: ITI से लेकर PG तक के लिए 235 पदों पर सरकारी नौकरी
Gurugram District Court Vacancy, ग्रेजुएट्स के लिए 155 पदों पर सीधी भर्ती
एमपी केंद्रीय विद्यालय भर्ती: बिना परीक्षा सरकारी टीचर बनने का चांस
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us