/sootr/media/media_files/2025/04/04/cLe4KUTmH9SLbnaaPelH.jpg)
UKPSC Recruitment 2025 : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने 2025 के लिए भर्ती की घोषणा की है। इसमें उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 के तहत कुल 122 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आयोग ने इस भर्ती प्रक्रिया के संबंध में अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है।
पदों की जानकारी
इस भर्ती के तहत विभिन्न विभागों में कुल 122 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
- डिप्टी कलेक्टर – 3 पद
- डीएसपी – 7 पद
- वित्त अधिकारी – 10 पद
- सहायक निदेशक (वित्त) – 6 पद
- उप निबंधक श्रेणी-2 (वित्त विभाग) – 12 पद
- सहायक आयुक्त (राज्य कर) – 13 पद
- राज्य कर अधिकारी – 17 पद
- सहायक नगर आयुक्त – 7 पद
- कार्य अधिकारी (जिला पंचायत) – 2 पद
- उप शिक्षा अधिकारी – 14 पद
- जिला समाज कल्याण अधिकारी – 1 पद
- अधीक्षक (समाज कल्याण) – 3 पद
- सहायक निदेशक (संस्कृत शिक्षा) – 4 पद
- सहायक गन्ना आयुक्त – 1 पद
- जिला परिवीक्षा अधिकारी – 1 पद
- सूचना अधिकारी – 3 पद
- संपादक – 1 पद
- फीचर लेखक – 1 पद
- सहायक निदेशक (कृषि) – 8 पद
- सहायक निदेशक (सांख्यिकी) – 1 पद
- खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी – 2 पद
- प्रादेशीय मौन विशेषज्ञ – 2 पद
- सांख्यिकी अधिकारी-2 – 1 पद
- सहायक निदेशक (रेशम) – 2 पद
ये खबर भी पढ़ें...SBI Recruitment 2025 : एसबीआई में रिव्यूअर के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
/sootr/media/post_attachments/2025-04/poi4tj18_ukpsc_625x300_04_April_25-977469.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=1200,height=738)
परीक्षा की तारीख
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने घोषणा की है कि उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 29 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रकार की होगी।
ये खबर भी पढ़ें...IBPS Recruitment 2025 : बैंकिंग के क्षेत्र में बनाना है करियर, तो यहां करें आवेदन
परीक्षा का परिणाम हुआ रद्द
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 28 मार्च 2025 को जारी की गई समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 का चयन परिणाम निरस्त कर दिया है। आयोग ने इस निर्णय के पीछे तकनीकी एरर का हवाला दिया। चयन परिणाम के निरस्त होने के बाद, 136 पदों के चयन परिणाम को रद्द कर दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें...CBHFL Recruitment 2025 : बैंक में करना चाहते हैं नौकरी, तो इस भर्ती में करें आवेदन
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 2025 के लिए घोषित 122 पदों पर भर्ती से राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उम्मीदवारों को इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए निर्धारित तिथियों के अनुसार अपनी तैयारी शुरू करनी चाहिए। इसके साथ ही, आयोग द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति पर नियमित रूप से ध्यान देना महत्वपूर्ण होगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us