यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में निकली इन पदों पर भर्ती
अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है। दरअसल हाल ही में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में कई पदों पर भर्तियां निकली है।
अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है। दरअसल हाल ही में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.uiic.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए 15 अक्टूबर यानी आज से फॉर्म भरे जाएंगे। सभी उम्मीदवार इन पदों पर 5 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।
कितने पदों पर होगी भर्ती
विभाग
वैकेंसी
रिस्क मैनेजमेंट
10
फाइनेंस एंड इनवेस्टमेंट
20
ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स
20
केमिकल इंजीनियरिंग/मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियर
10
डाटा एनालिटिक्स
20
लीगल
20
कुल
100
योग्यता
बीमा कंपनी की इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास बीई/बीटेक/कॉमर्स/लॉ जैसे संबंधित क्षेत्र में बैचलर डिग्री/मास्टर्स होनी चाहिए। इसी के साथ न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होने भी जरूरी है। हालांकि एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 55 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा लीगल वैकेंसी के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्टर्ड होना भी जरूरी है।
आयु सीमा
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थियों का जन्म 1 अक्टूबर 1994 से पहले और 30 सितंबर 2003 के बाद का नहीं होना चाहिए। हालांकि ऊपरी एज लिमिट में आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएंगी।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि इन पदों पर जिस भी उम्मीदवार का चयन होगा उसको सैलरी के तौर पर 88,000/ प्रति माह ( approx ) दिए जाएंगे।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 1000 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एससी और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है।
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में किन पदों पर नि्कली भर्ती ?
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में कई पदों पर भर्ती निकली है, जैसे रिस्क मैनेजमेंट,फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट, ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स,केमिकल इंजीनियरिंग/मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियर, डाटा एनालिटिक्स, लीगल। इस भर्ती के माध्यम से कुल 100 पदों पर भर्ती की जाएगी।
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी क्या है ?
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी (UIIC) एक सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनी है, जिसका स्वामित्व भारत सरकार के पास है। यह देश की प्रमुख बीमा कंपनियों में से एक है, जो विभिन्न प्रकार की बीमा सेवाएं प्रदान करती है, जैसे कि स्वास्थ्य, वाहन, व्यवसाय, संपत्ति, और कृषि बीमा।