UP Panchayat Sahayak Bharti: 4 हजार 821 पदों पर वैकेंसी , जानें कैसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग ने पंचायत सहायक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 4 हजार 821 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन ऑफलाइन मोड में 15 जून 2024 से कर सकेंगे।

author-image
Dolly patil
New Update
 S F
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग ने पंचायत सहायक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूपी की विभिन्न पंचायतों में पंचायत सहायक / अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर डीईओ ( UP Panchayat Sahayak Cum Data Entry Operator DEO Vacancy ) के 4 हजार 821 पदों पर भर्ती होगी। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन 15 जून 2024 से कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2024 तय की गई है। ग्राम पंचायतवार पदों की डिटेल और आवेदन पत्र का फॉर्मेट पंचायतीराज विभाग की वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.inऔर prdfinance.up.gov.in पर उपलब्ध है।  

योग्यता व आयु सीमा

जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होगी, वे ही इसके पात्र होंगे। आवेदक उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए। जो पंचायतें जिस श्रेणी में आरक्षित हैं, उन पंचायतों में उसी आरक्षित श्रेणी के पंचायत सहायक का चयन किया जाएगा। आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

भर्ती की अहम तिथियां

  • ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत सहायक / अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना, ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट व मुनादी द्वारा कराया जाना- 12 जून से 14 जून 2024। 
  •  जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खंड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अवधि - 15 जून से 30 जून 2024। 
  • जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय व विकास खंड कार्यालय में प्राप्त आवेदनों पत्रों को संबंधित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराया जाना - 1 जुलाई से 6 जुलाई 2024।
  • ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदन पत्रों की श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार करना व ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया जाना एवं समिति द्वारा अनुमोदित श्रेष्ठता सूची को जिला स्तरीय समिति के विचार के लिए समिति के सदस्य सचिव ( जिला पंचायत राज अधिकारी ) को उपलब्ध कराया जाना। - 7 जुलाई से 14 जुलाई 2024 
  • जिला अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण एवं संस्तुति - 15 जुलाई से 21 जुलाई 2024।
  • ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाना - 22 जुलाई से 24 जुलाई 2024। 

कैसे करें आवेदन 

आवेदन पत्र का फॉर्मेट पंचायतीराज विभाग की वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in  और prdfinance.up.gov.in पर उपलब्ध है। यहां से अपलोड कर  इसका प्रिंट आउट निकालना होगा। इसे ध्यान से भरें। 

 फॉर्म में सभी डिटेल्स भरकर व्यक्तिगत रूप से या रजिस्टर्ड डाक से अपनी ग्राम पंचायत, विकास खंड कार्यालय या जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में 30 जून तक जमा करना होगा। फॉर्म के साथ शैक्षिक अर्हता, आयु एवं जाति संबंधी प्रमाण-पत्र भी होने चाहिए।  

वेतन 

पंचायत सहायकों को 6000 रुपए मासिक वेतन ( UP Panchayat Sahayak Salary ) मिल सकता है। विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने पर इसकी डिटेल्स कंफर्म हो सकेगी। 

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

UP Panchayat Sahayak पंचायत सहायक भर्ती का नोटिफिकेशन पंचायत सहायक भर्ती उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग
Advertisment