उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने कुछ समय पहले असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद पर भर्ती निकाली थी। जिसके लिए अब जाकर रजिस्टेशन लिंक खोला गया है। इच्छुक कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in. पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
योग्यता
यूपीपीएससी की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट रजिस्ट्रार के कुल 38 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी। इस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता की बात करें तो किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके साथ ही उनको हिंदी और इंग्लिश में ड्राफ्टिंग का अच्छा अनुभव होना चाहिए। साथ ही जरूरी है कि उन्होंने किसी गवर्नमेंट या यूनिवर्सिटी ऑफिस में कम से कम 7 साल काम किया हो। आपको बता दें कि आवेदन के साथ कैंडिडेट को अपना एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए 30 से 45 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
कैसे होगा चयन
नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर सिलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को कई लेवल की परीक्षा देनी होगी। इसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी और इसे पास करने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू देंगे। हालांकि लिखित परीक्षा की तारीख अभी नहीं आयी है। दोनों चरण पास करने के बाद ही चयन अंतिम होगा।
सैलरी
आपको बता दें कि यूपीपीएससी अस्सिटेंट रजिस्ट्रार पद पर चयनित होने पर कैंडिडेट्स को पे लेवल 10 के अनुसार सैलरी दी जाएगी। यह ग्रुप बी के पद हैं और इनके लिए कैंडिडेट्स को महीने के 9 हजार 300 रुपए से लेकर 34 हजार 800 रुपए तक सैलरी हर महीने दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के असिस्टेंट रजिस्ट्रार पद पर आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 225 रुपए शुल्क देना होगा। इसी के साथ एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी, इसके साथ ही एक्स सर्विसमैन कैंडिडेट्स को 105 रुपए शुल्क के रूप में देने होंगे।
Apply Link
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक