UPPSC ने 268 पदों पर निकाली भर्ती, 10 मई तक करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ( UPPSC ) ने कंबाइंड स्टेट एग्रीकल्चर सर्विसेज एग्जाम 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 10 मई तक uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
UPPSC recruited for 268 posts Combined State Agriculture Services Exam 2024 Notification
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

UPPSC Combined State Agriculture Services Exam 2024

LUCKNOW. UPPSC ( उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ) ने कंबाइंड स्टेट एग्रीकल्चर सर्विसेज रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस एग्जाम से डिस्ट्रिक्ट हॉर्टिकल्चर ऑफिसर, फूड साइंस ट्रेनिंग ऑफिसर, बॉटनी टेक्निकल असिस्टेंट, प्लांट प्रोटेक्शन ऑफिसर जैसे पदों पर भर्ती होगी। इच्छुक कैंडिडेट्स uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 10 मई आवेदन की आखिरी तारीख है।

क्वालिफिकेशन

  • B.Sc एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर डिग्री
  • B.Sc केमिस्ट्री या MSc फ्रूट एंड वेजिटेबल
  • MSc इन फूड टेक्नोलॉजी एंड प्रिजर्वेशन डिग्री

एज लिमिट

न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 साल

आवेदन फीस

  • जनरल और OBC - 125 रुपए
  • SC, ST - 65 रुपए
  • PWD - 25 रुपए

ये खबर भी पढ़िए..

UPSC ने 827 पोस्ट पर निकाली भर्ती, 30 अप्रैल तक करें अप्लाई

कैसे करें अप्लाई ?

  • आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाइए।
  • वन-टाइम-रजिस्ट्रेशन (OTR) करिए।
  • UPPSC ASE 2024 के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों को OTR नंबर फॉर्म में भरना होगा।
  • डिटेल्स दर्ज करके फॉर्म सबमिट करिए।

UPPSC recruitment on 268 posts | Government Job | New Government Job | UPPSC कंबाइंड स्टेट एग्रीकल्चर सर्विसेज एग्जाम 2024 | UPPSC 268 पदों पर भर्ती | सरकारी नौकरी | नई सरकारी नौकरी 

नई सरकारी नौकरी UPPSC 268 पदों पर भर्ती UPPSC कंबाइंड स्टेट एग्रीकल्चर सर्विसेज एग्जाम 2024 UPPSC Combined State Agriculture Services Exam 2024 सरकारी नौकरी government job UPPSC recruitment on 268 posts UPPSC New Government Job