/sootr/media/media_files/pqpTzdRXYXC15ptR5Fjw.jpg)
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ( Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission) नेभर्तियां निकाली है। ये भर्तीयां जूनियर इंजीनियर्स सिविल के पदों पर निकाली गई हैं। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हों वह 28 जून तक यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कौन कर सकता है अप्लाई
यूपीएसएसएससी ( UPSSSC ) के इन पदों के लिए वहीं उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं, जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ सिविल या ग्रामीण इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो। इसके अलावा उनके पास यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 का स्कोर कार्ड होना जरूरी है।
कितनी होनी चाहिए उम्र
यूपीएसएसएससी के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को आयु में नियमानुसार छूट मिल सकती है।
सिलेक्शन कैसे होगा
यूपीएसएसएससी के इन पदों पर सिलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इस लिस्ट में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को ही फाइनल सिलेक्शन के लिए बुलाया जाएगा।
सैलरी
यूपीएसएसएससी के तहत चयनित होने वाले जूनियर इंजीनियर्स की सैलरी ( Salary ) 9 हजार 300 से 34 हजार 800 रुपए तक होगी। यही नहीं इसके अतिरिक्त उन्हें अन्य भत्ते और अलाउंस भी मिलेंगे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक