अगर आप भी एक महिला है और अपने करियर का नया अध्याय शुरू करना चाहती हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है। दरअसल हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने आंगनवाड़ी वर्कर के 23 हजार से पदों पर भर्ती निकाली है। आपको बता दें कि ये भर्ती राज्य के 31 जिलों में की जाएगी। इच्छुक महिलाएं इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.upanganwadibharti.in पर जाकर अप्लाई कर सकती है।
योग्यता
इस भर्ती अभियान के माध्यम से उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी वर्कर के 23,753 पद भरे जाएंगे। इस भर्ती में केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं। उम्मीदवार को जिस जिले से आवेदन करना है, वहां का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इसके अलावा महिला अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना जरुरी है।
आयु सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि अभियान के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
ऐसे करें अप्लाई
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.upanganwadibharti.in पर जाएं।
- फिर यहां आंगनबाड़ी भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें।
- इसके बाद उम्मीदवार जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फिर अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड करें।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें