उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2024 : उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने 1000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। अधिसूचना के अनुसार यूपी में स्पेशलिस्ट ( पैथोलॉजिस्ट, बाल रोग विशेषज्ञ, कंसल्टेंट, रेडियोलॉजिस्ट व अन्य ) पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
आपको बता दें कि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 5 सितंबर है। इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते हैं वो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://nhmrect.upnrhm.gov.in/ पर जाकर कर सकते हैं।
कितने पदों पर कितनी भर्ती
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( National Health Mission ) यूपी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक स्पेशलिस्ट पदों पर 1056 वैकेंसी है। इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 423, इडब्लूएस के लिए 105, ओबीसी के लिए 285, एससी के लिए 222 और एसटी के लिए 21 वैकेंसी है।
योग्यता
नोटिफिकेशन के मुताबिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, यूपी द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए उम्मीदवारों को संबंधित स्पेशिलिटी में पीजी डिग्री या डिप्लोमा किया होना चाहिए। इसके अलावा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है। साथ में एक से तीन साल का अनुभव भी जरूरी है।
सैलरी
उत्तर प्रदेश में डॉक्टरों की यह भर्ती संविदा ( Contract ) पर हो रही है। यह भर्ती रिवर्स बिडिंग मॉडल के तहत होने वाली है। इसके तहत संविदा पर नियुक्त डॉक्टरों को पांच लाख रुपए तक की सैलरी मिलने वाली है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें