/sootr/media/media_files/5RebSHBb5YJc78G8SmVi.jpg)
अगर आप कम पढ़े लिखे हैं और नौकरी की तलाश में है तो ऐसे युवाओं के लिए प्राइवेट नौकरी का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल बुंदेलखंड के सागर जिले में 500 सिक्योरिटी गार्ड के लिए जनपद स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें इंटरव्यू देकर सीधी भर्ती की जाएगी। इसमें 9 हजार से लेकर 22 हजार तक वेतन योग्यता के अनुसार दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा यह रोजगार मेले आयोजित हो रहे हैं।
जानें कैसे होगा इंटरव्यू
जानकारी के मुताबिक बाहर से आई प्राइवेट कंपनी के अधिकारियों के द्वारा इंटरव्यू लिए जाएंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक
- 2 जुलाई को जनपद पंचायत बीना।
- 3 को जनपद पंचायत खुरई।
- 4 जुलाई को जनपद पंचायत मालथोन।
- 5 जुलाई को जनपद पंचायत राहतगढ़।
- 8 जुलाई को जनपद पंचायत जैसीनगर।
- 9 जुलाई को जनपद पंचायत रहली।
- 10 जुलाई को जनपद पंचायत देवरी।
- 11 जुलाई को जनपद पंचायत केसली।
- 12 जुलाई जनपद पंचायत बंडा।
- 15 जुलाई को आजीविका भवन उद्योग विभाग के सामने सागर में यह मेले लगेंगे।
कितने युवाओं का चयन होगा
आपको बता दें कि सिक्योरिटी गार्ड में जॉब करने के इच्छुक 18 से 37 साल तक के बेरोजगार युवा इसमें शामिल हो सकते हैं। इन मेलों में एजेंसी द्वारा सुरक्षा गार्ड के लिए 500 युवाओं का चयन किया जाएगा।
कैसे होगा चयन
चयनित युवाओं का एजेंसी द्वारा शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता के आधार पर चयन किया जाएगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक