/sootr/media/media_files/2025/04/14/lH4yUpkTC0RHh9md2T6r.jpg)
Top Sarkari Naukri 2025 : यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए इस हफ्ते की सबसे बेहतरीन सरकारी नौकरियों की जानकारी लेकर आए हैं। सरकारी क्षेत्र में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है, जो आपको शानदार मौका देती हैं। अगर आप भी अपने करियर को सरकारी नौकरी से संवारना चाहते हैं, तो इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हम आपको इन नौकरियों से संबंधित सभी अहम जानकारी देंगे। आप इन सभी भर्तियों में अभी भी आवेदन कर सकते हैं।
BSSC Recruitment 2025
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने 11 अप्रैल 2025 को फील्ड असिस्टेंट के 201 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से 23 मई 2025 तक चलेगी। उम्मीदवारों को आईएससी या कृषि में डिप्लोमा पास होना चाहिए। सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 540 रुपए है, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला के लिए 135 रुपए है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और चिकित्सा परीक्षा शामिल है। ऑनलाइन आवेदन BSSC की वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in/ से करें।
ये भी पढ़ें...BSSC Recruitment 2025 : डिप्लोमा होल्डर्स के लिए बिहार में सरकारी नौकरी, ऐसे करें आवेदन
NTPC Recruitment 2025
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) ने 2025 में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव पदों के लिए कुल 182 रिक्तियाँ हैं। पदों में सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, एचआर, वित्त, आईटी और सीएंडएम के क्षेत्र शामिल हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मई 2025 है। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक स्क्रीनिंग, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट (https://ngel.in/ngel-home) पर जाएं। एनटीपीसी में कार्य करने से शानदार करियर और वेतन मिलता है।
ये भी पढ़ें...NTPC Recruitment 2025 : प्रोफेशनल जॉब करने का मौका, ग्रेजुएट्स जल्द करें अप्लाई
AAI Recruitment 2025
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने 2025 के लिए जूनियर एक्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। उम्मीदवारों को B.Sc (भौतिकी और गणित) या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। अधिकतम आयु 27 साल है, और आरक्षित श्रेणियों को आयु में छूट दी गई है। चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा, वॉयस टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और चिकित्सा परीक्षण शामिल हैं। आवेदन AAI की वेबसाइट aai.aero/en/careers/ पर ऑनलाइन करना होगा।
ये भी पढ़ें...AAI ATC Recruitment : एयरपोर्ट अथॉरिटी में मिल रही सरकारी नौकरी, शुरू हुए आवेदन
RRB Recruitment 2025
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सहायक लोको पायलट (ALP) भर्ती 2025 के लिए 9,970 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), कंप्यूटर आधारित एपटिट्यूड टेस्ट (CBAT), दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा से चयनित किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई 2025 है। योग्यताएँ 10वीं कक्षा पास और संबंधित ट्रेड में ITI डिप्लोमा हैं। आयु सीमा 18 से 30 साल है। आवेदन शुल्क सामान्य/OBC के लिए 500 रुपए और SC/ST/PwBD/Ex-Servicemen के लिए 250 रुपए है। आधिकारिक बेवसाइट www.rrbapply.gov.in से आवेदन ऑनलाइन करें।
ये भी पढ़ें...RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे में असिस्टेंट पायलट बनने का मौका, आज ही करें आवेदन
Bihar CHO Vaccancy 2025
बिहार स्वास्थ्य विभाग ने 4500 से अधिक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन 5 मई से 26 मई 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। इस भर्ती से बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। शैक्षिक योग्यता में बी.एससी नर्सिंग और CCH प्रमाणपत्र अनिवार्य है। चयनित उम्मीदवारों को 40,000 रुपए हर महीने सैलरी मिलेगी। श्रेणी वाइज 979 पद अनारक्षित, 1243 एससी, 1170 ईबीसी और 640 बीसी के लिए निर्धारित हैं। आवेदन के लिए SHSB की वेबसाइट पर जाएं।
ये भी पढ़ें...Bihar CHO Recruitment : बिहार के स्वास्थ्य विभाग में बड़ी भर्ती का ऐलान, ऐसे करें आवेदन
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें