New Update
/sootr/media/media_files/7doUNDY978VMbb2suZ3z.jpg)
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
BHOPAL. पीएम नरेंद्र मोदी ( narendra modi ) नमो ड्रोन दीदी योजना ( Namo Drone Didi Scheme ) के तहत 11 मार्च को देश की 1000 महिलाओं को ड्रोन देने जा रहे हैं। पहले से ड्रोन उड़ाकर कमाई करने वाली 300 महिलाएं कार्यक्रम में अपने अनुभव भी शेयर करेंगी। आखिर क्या है ये ड्रोन दीदी स्कीम और ड्रोन उड़ाने से कैसे अच्छी-खासी कमाई हो सकती है।
नमो ड्रोन दीदी स्कीम क्या है ?
नमो ड्रोन दीदी स्कीम की 2022 में पीएम नरेंद्र मोदी ने शुरू की थी। 1 लाख महिलाओं को अगले 5 सालों में प्रशिक्षित करने का टारगेट था। ये योजना देशभर के कृषि विज्ञान केंद्रों के जरिए लागू होगी। इसके तहत महिलाओं को ड्रोन उड़ाने, डेटा विश्लेषण और ड्रोन के रखरखाव के बारे में ट्रेनिंग मिलेगी। उन्हें ड्रोन का इस्तेमाल करके अलग-अलग खेती के कार्यों के लिए भी प्रशिक्षित किया जाएगा। इनमें फसलों की निगरानी, कीटनाशक और उर्वरकों का छिड़काव के साथ-साथ बुआई भी शामिल है। 1 फरवरी को आए केंद्र सरकार के अंतरिम बजट में इस योजना के लिए 500 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
नमो ड्रोन स्कीम का फायदा
नमो ड्रोन दीदी योजना से महिलाएं सशक्त बनेंगी, क्योंकि उनके पास कमाई का एक बेहतरीन जरिया होगा। कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और दक्षता में बढ़ोतरी होगी। खेती में लगने वाली लागत कम होगी और मुनाफा होगा। ड्रोन दीदी योजना से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। फिलहाल 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में करीब 450 ड्रोन दीदी खेती के कामों को आसान बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं।
ड्रोन उड़ाने का लाइसेंस कैसे मिलता है ?
ड्रोन पायलट बनने के लिए महिलाओं को ट्रेनिंग के साथ-साथ लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षा पास करनी पड़ती है। इसके बाद ही ड्रोन उड़ाने का लाइसेंस मिलता है।
ड्रोन उड़ाकर कितनी कमाई होगी ?
महिलाएं ड्रोन से खेती के काम करके एक सीजन में ढाई से 3 लाख रुपए तक कमा सकती हैं। ड्रोन दीदियां कृषि कार्य करने के प्रति एकड़ 500 से 600 रुपए ले सकती हैं।
ड्रोन दीदी योजना के लिए योग्यता
ये खबर भी पढ़िए..
ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी में 100 पदों पर भर्ती, जानें किसे मिलेगा मौका
UPSSSC ने जूनियर इंजीनियर के 2847 पदों पर निकाली वैकेंसी
जरूरी डॉक्यूमेंट्स