बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल पहुंचे। नड्डा यहां चार कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। गांधी नगर में हुए स्वागत समारोह में नड्डा ने एमपी में सरकार बनाने का दावा किया। उन्होंने कहा जिस तरह से यहां मेरा स्वागत हुआ, उत्साह दिखा, यह उत्साह आने वाले समय का संदेश दे रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा- इस उत्साह को लक्ष्य में बदलकर इस बार 200 पार करना है। 51% से ज्यादा वोट से हम मध्यप्रदेश में आएंगे।
No comment yet